गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, न्यूयॉर्क में फायरिंग से 3 की मौत और 8 घायल – भारत संपर्क

0
गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, न्यूयॉर्क में फायरिंग से 3 की मौत और 8 घायल – भारत संपर्क

अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. रविवार सुबह न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन इलाके में एक रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हुए हैं. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस के मुताबिक गोलीबारी क्राउन हाइट्स इलाके में स्थित ‘टेस्ट ऑफ द सिटी लाउंज’ में सुबह करीब 3:30 बजे हुई है.

न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि तीनों मृतक पुरुष थे. उनमें से दो की उम्र 27 और 35 साल है, जबकि तीसरे की उम्र का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

संदिग्धों की नहीं हुई पहचान

जेसिका टिश ने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और गोलीबारी में शामिल संदिग्धों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. टिश के मुताबिक घटनास्थल से कम से कम 36 कारतूस के खोल बरामद किए गए हैं, जिसका मतलब है कि 36 राउंड फायर किए गए हैं. टिश ने ब्रीफिंग में कहा, “आज सुबह जो हुआ वह बहुत भयानक है और हम यह पता लगाने के लिए जांच करेंगे कि आखिर इसके पीछे कौन है.”

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं

अमेरिका में पिछले सालों से मास शूटिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 2024 में हुए चुनावों के दौरान कई डेमोक्रेट्स पक्ष के लोगों ने गन कल्चर पर प्रतिबंध लगाने का मुद्दा उठाया था और यह एक चुनावी मुद्दा बन गया था. लेकिन रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने से बाद इस मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेकर गुंडागर्दी करने वाले दो व्यक्तियों और जेसीबी चालक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में नहीं रुक रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण, 15 साल की बच्ची को घर से उठाया – भारत संपर्क| तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क| परिजनों ने दोगुनी उम्र के लड़के से किया रिश्ता पक्का, युवती ने भागकर की टीच… – भारत संपर्क