बजट में कोरबा को मिली वरीयता हितानन्द ने मुख्यमंत्री व…- भारत संपर्क

0

बजट में कोरबा को मिली वरीयता
हितानन्द ने मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री का जताया आभार

कोरबा। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व वित्त मंत्री ओपी चौधरी को ग्रेट सीजी के थीम पर आधारित अमृतकाल के नींव का बजट के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 1,47, 500 करोड़ के बजट के लिए उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 में कोरबा को वरीयता दिए जाने व प्रदेश के नागरिकों पर अतिरिक्त अधिभार न लगाए जाने पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले की बहु प्रतीक्षित मांग अब हकीकत बनेगी। कोरबा में एल्यूमिनियम पार्क घोषणा निर्माण की घोषणा के साथ कोरबा के विकास को नए पंख मिलेंगे। आए दिन बढ़ रहे साइबर अपराध के लिए बजट में नवीन साइबर पुलिस थाने की स्थापना के लिए कोरबा जिले को शामिल किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने कहा कि इससे कोरबा ही नही अन्य जिलों के पीड़ितों को भी सहायता मिलेगी। कोरबा में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने के लिए नया पावर प्लांट के निर्माण के फैसले का उन्होंने स्वागत करते हुए कहा है कि कोरबा अब जल्द ही समस्त छत्तीसगढ़ का ग्रोथ इंजन बनकर उभरेगा। काले हीरे की नगरी कोरबा में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए छात्रावास को उन्होंने सराहनीय पहल बताया है।कोरबा में क्षेत्र में हाथी-मानव द्वंद से जीवन की रक्षा के लिए प्रभावित क्षेत्रों में रैपिड रिस्पांस टीम के गठन के साथ कोरबा के सतरेंगा में एक्वा पार्क के निर्माण के प्रावधान का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा है कि यह बजट छत्तीसगढ़ प्रदेश समेत कोरबा जिले के चहुंमुखी विकास का द्वार खोलेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘फुस्स पटाख…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने Live मैच में उड़ाया एमएस धोनी का मजाक-… – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क