असामाजिक तत्वों पर कसी लगाम, धारदार हथियार सहित 13 बदमाश…- भारत संपर्क


बिलासपुर। थाना सरकण्डा पुलिस ने थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाकर कुल 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 युवक धारदार हथियार लहराते हुए तथा एक फरार आरोपी आर्म्स एक्ट में पकड़ा गया है, वहीं 9 अन्य बदमाशों को झुंड बनाकर उपद्रव करने पर हिरासत में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय एवं पुसके मोपका प्रभारी उप निरीक्षक भावेश सेण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार 17 अगस्त को अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान –
ग्राम चिल्हाटी जैतखाम के पास छोटू उर्फ त्रिदेव केंवट धारदार चापड़ और भोला उर्फ अमरजीत रात्रे तलवारनुमा हथियार लहराते पकड़े गए।
वहीं, अजहर खान को चांटीडीह गायत्री मंदिर के पास चाकू लहराते गिरफ्तार किया गया।
थाना सरकण्डा में दर्ज अपराध क्रमांक 1110/25 का फरार आरोपी लोकनाथ उर्फ लक्खू उर्फ ताण्डव उर्फ लोकेश राजपूत भी बटनदार चाकू सहित पकड़ा गया।
इसके अलावा 9 बदमाश — दीपक कहार, रवि केंवट, मोहन सूर्यवंशी, करन सूर्यवंशी, राजा रजक, अंकित गंधर्व, दुर्गेश यादव, निखिल चौरसिया एवं जीवन निषाद — को झुंड बनाकर उपद्रव करते हुए पकड़ा गया।
सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Post Views: 7