Viral: मजे से नहा रहे थे नन्हे बाघ, बाघिन यूं दे रही थी पहरा; वीडियो देख मंत्रमुग्ध…

0
Viral: मजे से नहा रहे थे नन्हे बाघ, बाघिन यूं दे रही थी पहरा; वीडियो देख मंत्रमुग्ध…
Viral: मजे से नहा रहे थे नन्हे बाघ, बाघिन यूं दे रही थी पहरा; वीडियो देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

बच्चों की सुरक्षा करती हुई बाघिनImage Credit source: X/@susantananda3

वाइल्डलाइफ से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघिन अपने नन्हे शावकों की रखवाली कर रही है, जब वे मजे से पानी से भरे गड्ढे में नहा रहे होते हैं. 25 सेकंड की यह वीडियो क्लिप भारतीय वन सेवा (IFS) के सेवानिवृत्त अधिकारी सुशांत नंदा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां बाघिन कैसे पूरी तरह से चौकस होकर अपने नन्हे शावकों पर नजर रखे हुए हैं, जबकि वे गर्मी से निजात पाने के लिए पानी में मजे से खेल रहे हैं.

रिटायर्ड IFS नंदा ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मां की आंखें कभी नहीं सोतीं. बाघिन अपने शावकों की रक्षा तब करती है, जब वे पानी में अपने शरीर को ठंडा करते हैं.

उन्होंने आगे कहा, बाघ बड़ी बिल्लियों में दुर्लभ हैं, जिन्हें पानी पसंद है. यह उनके शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है. परजीवियों और काटने वाले कीड़ों से राहत देता है और ऊर्जा बचाने में मदद करता है.

यहां देखिए वीडियो, जब बाघिन बनी बॉडीगार्ड

वाइल्डलाइफ लवर यह क्यूट वीडियो देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं. इसे नेटिजन्स की ओर से खूब प्रशंसा मिल रही है. एक यूजर ने इसे ‘अद्भुत’ बताया, तो दूसरे ने ‘खूबसूरती से कैद किया गया’ कहकर इसकी तारीफ की.

इससे पहले रिटायर्ड आईएफएस ने एक हथिनी और उसके बच्चे के बीच का मार्मिक पल शेयर किया था. उस वीडियो में नन्हा हाथी अपनी मां के मार्गदर्शन में एक उथली धारा में उतरना सीख रहा था. वीडियो में दिखाया गया कि जैसे ही बच्चे में कॉन्फिडेंस आया, वह खेलने लगा और मां पास खड़ी होकर उस पर प्यार भरी नजर रखे हुए थी.

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जेसीबी और ट्रैक्टर से डीजल की चोरी- भारत संपर्क| ऋषभ पंत 241 लोगों से हर महीने क्यों लेते हैं 399 रुपये? – भारत संपर्क