रिटायर्ड प्राध्यापक के सूने मकान में हुई चोरी,गेट का ताला…- भारत संपर्क

0

रिटायर्ड प्राध्यापक के सूने मकान में हुई चोरी,गेट का ताला तोडक़र चार पहिया ले भागे चोर, मकान में चोरी की दूसरी घटना

कोरबा। सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। एक दिन पूर्व रामपुर स्थित शराब दुकान में सेंधमारी के बाद रिहायशी इलाके में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने रिटायर्ड प्राध्यापक के सूने मकान को निशाना बनाया है। चोरों ने कार सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है। मकान स्वामी के वापस लौटने के बाद चोरी की मशरूका के संबंध में वास्तविक जानकारी मिल पाएगी। मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आरपी नगर फेस 2 के मकान क्रमांक एमआईजी 53 में एस.के. शर्मा निवासरत है। श्री शर्मा कमला नेहरू महाविद्यालय के रिटायर्ड प्राध्यापक है। जो गृहग्राम हैदराबाद गए हुए है। मकान में ताला लगा हुआ था। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान का ताला तोडक़र घर के भीतर प्रवेश किया। मकान से सामान की चोरी की। बताया जा रहा है कि चोरी के दौरान उन्हें कमरे से पोर्च में खड़ी बलेनो कार की चाबी मिल गई। चोरो ने पोर्च गेट का ताला तोडक़र चार पहिया को पार कर दिया। मकान में हुई चोरी का पता चलने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना मकान मालिक व रामपुर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने विवेचना शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर चोरों की पतासाजी की जा रही है। मकान में इससे पहले भी विगत 17 जुलाई को चोरी की घटना हो चुकी है। शहर के मुख्य इलाके में स्थित मकान में दूसरी बार हुई चोरी ने पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोल दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क