Asia Cup Hockey 2025: पाकिस्तान की जगह ये टीम लेंगी एशिया कप में हिस्सा – भारत संपर्क

0
Asia Cup Hockey 2025: पाकिस्तान की जगह ये टीम लेंगी एशिया कप में हिस्सा – भारत संपर्क

एशिया कप हॉकी 2025 टूर्नामेंट में पाकिस्तान और ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाकिस्तान को किया गया शामिल (फोटो- Asia Hockey Federation/ Instagram)
एशिया कप हॉकी 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत 29 अगस्त से हो रही है. इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान मंगलवार, 19 अगस्त को हुआ. इस शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश और कजाकिस्तान को पाकिस्तान और ओमान की जगह टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट के पूल ए में मेजबान भारत, चीन, जापान और कजाकिस्तान है जबकि पूल बी में मलेशिया, कोरिया, चाइनीज ताइपे और बांग्लादेश है.
पाकिस्तान और ओमान ने अपना नाम लिया वापस
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा था कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे और उनके साथ ही ओमान ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. भारतीय सरकार ने इस बात की पुष्टि की थी कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए वो वीजा जरूर दिलवाएंगे. लेकिन, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन में भारत आने के लिए मना कर दिया था. उन्होंने भारत की सुरक्षा को लेकर बाद बोली थी और इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एशिया कप हॉकी 2025 टूर्नामेंट में भाग लेने से मना कर दिया.

पाकिस्तान और ओमान की जगह कजाकिस्तान और बांग्लादेश ने ली है. जहां एक तरफ कजाकिस्तान भारत के साथ पूल ए में है वहीं बांग्लादेश पूल बी में है. बांग्लादेश और कजाकिस्तान से उनसे फैंस को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में खेलने का मौका गंवा दिया
एशिया कप से हटने के साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने का एक मौका गंवा दिया है. दरअसल, एशिया कप जीतने वाली टीम को वर्ल्ड कप का टिकट मिलता है. अब जब वो एशिया कप में भाग नहीं ले रहे हैं तो टीम वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हॉकी का अगला वर्ल्ड कप 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड में खेला जाएगा.
जानिए एशिया कप हॉकी 2025 टूर्नामेंट का शेड्यूल:
29 अगस्त:
मलेशिया बनाम बांग्लादेश (पूल बी)
कोरिया बनाम चाइनीज ताइपे (पूल बी)
जापान बनाम कजाकिस्तान (पूल ए)
भारत बनाम चीन (पूल ए)
30 अगस्त
बांग्लादेश बनाम चाइनीज ताइपे (पूल बी)
कोरिया बनाम मलेशिया (पूल बी)
31 अगस्त
चीन बनाम कजाकिस्तान (पूल ए)
जापान बनाम भारत (पूल ए)
1 सितंबर
बांग्लादेश बनाम कोरिया (पूल बी)
मलेशिया बनाम चाइनीज ताइपे (पूल बी)
चीन बनाम जापान (पूल ए)
भारत बनाम कजाकिस्तान (पूल ए)
7 सितंबर
फाइनल और सभी पोजीशन के मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर;… – भारत संपर्क| Sunil Grover Gulzar Mimicry: इधर सुनील ग्रोवर ने की गुलजार की मिमिक्री, उधर फैंस… – भारत संपर्क| लाख कोशिशों के बावजूद चाकूबाजो के आगे बेबस पुलिस , अब…- भारत संपर्क