लाख कोशिशों के बावजूद चाकूबाजो के आगे बेबस पुलिस , अब…- भारत संपर्क



बिलासपुर। तारबाहर क्षेत्र के एक विद्यालय में सोमवार को दोपहर विवाद की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, कक्षा 9वीं के तीन नाबालिग छात्र विद्यालय की गैलरी में कक्षा 12वीं के दो छात्रों से उलझ गए। विवाद बढ़ने पर एक नाबालिग छात्र ने हाथ में रखे नेल कटर से प्रार्थी छात्र और उसके साथी पर हमला कर चोट पहुँचा दी।
सूचना मिलते ही तारबाहर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले में अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर किशोर न्याय अधिनियम (JJ Act) के तहत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सरकंडा में धारदार चाकू के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
इधर सरकंडा थाना पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले दो युवकों को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 18 अगस्त की रात सूचना मिली कि अशोक नगर चौक, बिरकोना रोड में दो युवक चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहे हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम

- चिराग उर्फ देव द्विवेदी, पिता अश्वनी कुमार द्विवेदी, उम्र 20 वर्ष, निवासी एकता कॉलोनी, खमतराई।
- सूरज यादव, पिता गोरेलाल यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी पानी टंकी के पास, अशोक नगर, सरकंडा।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।