DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…

0
DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…
DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी, वॉक इन इंटरव्यू से हाेगा चयन

डीडीए में भर्ती, जाने डिटेल्सImage Credit source: DDA

DDA Recruitment 2025:दिल्ली डेवपलमेंट बोर्ड (DDA) में नौकरी का मौका है. डीडीए ने डिजाइनर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर सफल हुए अभ्यर्थियों को डीडीए की तरफ से 65 हजार रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा. इन पदों पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के जरिए हाेगी. वाॅक इन इंटरव्यू का आयाेजन 20 अगस्त को किया जाएगा.

आइए जानते हैं कि डीडीए की तरफ से आमंत्रित इन पदों पर भर्ती के लिए कैसे आवेदन और वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हुआ जा सकता है. साथ ही जानेंगे कि कौन आवेदन कर सकता है.

आवेदन कैसे और वॉक इन इंटरव्यू कब होगा आयोजित

डीडीए मेंआर्किटेक्ट, लैंडस्केप आर्किटेक्ट समेत इंटीरियर डिजाइनर और अर्बन डिजाइनर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इसमेंआर्किटेक्ट, लैंडस्केप आर्किटेक्ट पदों पर भर्ती के लिए 19 अगस्त सुबह 10 बजे से वॉक इन इंटरव्यू होना था. तो वहींइंटीरियर डिजाइनर और अर्बन डिजाइनर पदों पर भर्ती के लिए 20 अगस्त को सुबह 10 बजे से वॉक इन इंटरव्यू आयोजित होना है. ऐसे में डिजाइनर पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हुआ जा सकता है.

वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर आवेदन फाॅर्म अपलोड करना होगा, जिसे भरकर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा. डिजाइनर के दोनों तरह के पदों पर भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन सुबह 10 बजे से चीफ आर्किटेक्ट, 8th फ्लोर विकास मिनार, DDA IP Estate, नई दिल्ली में होना है.

अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर भी भर्ती से जुड़ी जानकारी और आवेदन फाॅर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

65 हजार मिलेगा वेतन, एक साल के लिए भर्ती

डीडीएस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दोनों श्रेणियों के डिजाइनर के कुल 3 पदों पर भर्ती के लिए 20 अगस्त को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन होना है. इसमें अर्बन डिजाइनर के एक पद पर भर्ती केलिए 3 साल के अनुभव समेत बीआर्क और मास्टर इन अर्बन डिजाइन में डिग्री वाले35 साल तक के अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इसी तरह इंटीरियर डिजाइनर के 2 पदों पर भर्ती के लिए 4 साल अनुभव वाले बीएससी इन इंटीरियर डिजाइन या बीआर्क की डिग्री वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. सभी पदों पर भर्ती संविदा पर होनी हैं. पद की समय सीमा 1 साल के लिए निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें-UP PGT Exam Date: यूपी में पीजीटी के एक पद पर 721 आवेदन, अब 15-16 अक्टूबर को 2 पालियों में होगी परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क