डॉ महंत, जयसिंह, पुरुषोत्तम और केरकेट्टा पहुंचे रजकम्मा,…- भारत संपर्क

0

डॉ महंत, जयसिंह, पुरुषोत्तम और केरकेट्टा पहुंचे रजकम्मा, विशेषर अग्रवाल के मातृशोक पर दी श्रद्धांजलि

कोरबा। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, मोहित राम केरकेट्टा सहित कांग्रेस महासचिव प्रशांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष ग्रामीण मनोज चौहान, पूर्व मंडी अध्यक्ष राम नारायण कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के उपाध्यक्ष विशेषर अग्रवाल (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पाली) के निवास स्थान ग्राम रजकमा पहुंचकर उनके मातृ शोक पर शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि श्री अग्रवाल की माता सावित्री देवी अग्रवाल का विगत दिनों आकस्मिक देहावसान हो गया था। दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने विशेषर अग्रवाल के निवास पहुँच कर उनकी माता सावित्री देवी अग्रवाल के स्वर्गवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अग्रवाल परिवार के परिजनों से भेंट करते हुए उन्हें ढाढस बंधाया। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए शोकाकुल अग्रवाल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क