Pakistan Election Result 2024 LIVE: इमरान खान ने किया दो तिहाई बहुमत का दावा, कहा… – भारत संपर्क


पाकिस्तान में राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहे
पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत मिलती दिखाई नहीं पड़ रही है. इसके बावजूद तीनों प्रमुख पार्टियों की तरफ से सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं. काउंटिंग के बीच में ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के शीर्ष नेता नवाज शरीफ ने सरकार बनाने का दावा कर दिया. उन्होंने ये ऐलान कर दिया कि उनकी पार्टी पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उधर, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान में दोबारा इमरान खान की वापसी होती है या नवाज शरीफ चौथी बार पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) बनेंगे.
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, रात 02.37 बजे तक 266 में से 212 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. इमरान खान की पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों ने 82 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन 64 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 40 सीटों के साथ तीसरे नंबर है.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान चुनाव रिजल्ट LIVE Updates:
- जेल में बंद पीटीआई के संस्थापक इमरान खान ने कहा है कि लोगों के वोट के कारण ‘लंदन प्लान’ विफल हो गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने मतदाताओं को अवगत कराया कि उन्हें उन सभी पर विश्वास है. इमरान ने कहा कि मुझे विश्वास था कि आप सभी बाहर निकलेंगे और मतदान करेंगे. आपकी भारी उपस्थिति ने सभी को चौंका दिया है.
- जेल में बंद इमरान खान ने एक AI मैसेज के जरिए नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आम चुनाव के नतीजों ने लंदन प्लान को फेल कर दिया है. धांधली होने से पहले हम 150 से ज्यादा सीटों पर जीत रहे थे. नवाज शरीफ एक कमजर्फ इंसान है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि पीटीआई समर्थित उम्मीदवार फॉर्म 45 डेटा के अनुसार 170 से अधिक सीटों पर जीत रहे हैं.
Chairman Imran Khan’s victory speech (AI version) after an unprecedented fightback from the nation that resulted in PTIs landslide victory in General Elections 2024. pic.twitter.com/Z6GiLwCVCR
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 9, 2024
- नवाज शरीफ के कहने पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार बनाने के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) प्रमुख बिलावल भुट्टो और उनके पिता आसिफ अली जरदारी से लाहौर में मुलाकात की है.
- उधर, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर और इमरान के करीबी असद कैसर ने कहा कि नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम नवाज को लोगों ने नकार दिया. चुनाव में धांधली से कोई इनकार नहीं कर सकता. पीटीआई के खिलाफ सब थे, फिर भी हम चुनाव जीते हैं.
- अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने भी पाकिस्तान में चुनाव में धांधली पर चिंता जताई है. मगर अमेरिका ने नई सरकार बनाने वाले के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्धता भी जताई.
- पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दावा किया है कि PML-N देश में सबसे अधिक सीट जीतने वाली पार्टी बन गई है. नवाज शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी गुरुवार के आम चुनावों के बाद ‘सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. लाहौर में अपने ‘विजयी भाषण’ में नवाज शरीफ ने देश में अगली सरकार बनाने की घोषणा की है.
लाहौर में शरीफ परिवार का परचम
बता दें कि पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में शरीफ परिवार के चार सदस्यों ने जीत का परचम लहराया है. ये सभी उम्मीदवार नेशनल असेंबली की सीटें जीतने में कामयाब रहे. पीएमएल-एन के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके छोटे भाई शहबाज, उनकी बेटी मरियम और शहबाज के बेटे हमजा शरीफ लाहौर में नेशनल असेंबली की सीटें जीतने में कामयाब रहे. नवाज शरीफ ने एनए-130 सीट पर 1 लाख 72 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर जीत दर्ज की. वहीं नवाज मनसेहरा की NA-15 सीट से हार गए.
सरकार बनाने के लिए 133 सीटों पर बहुमत होना जरूरी
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए हैं. एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. बाकी सीटें रिजर्व हैं. देश में नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट जीतनी होगी. पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है. इनमें पीएमएल-एन, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई, और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी शामिल हैं.