श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर, तो अब कहां खेलेंगे? – भारत संपर्क

श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. (Photo-PTI)
एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार की अगुवाई में टीम इंडिया का ऐलान हो गया. टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को T20I टीम का उप कप्तान बनाया गया है. इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. वो लंबे समय से टीम इंडिया की T20I टीम से बाहर हैं. भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाने के कारण श्रेयस अय्यर 28 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं. यहां वो अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.
दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे श्रेयस अय्यर
दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से शुरू होने जा रही है. टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वेस्ट जोन टीम में शामिल किया गया है. जिसके कप्तान ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं. वेस्ट जोन का मैच 4 सितंबर को शुरू होगा. इस मैच में श्रेयस अय्यर से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है. श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया था.
हालांकि खिताबी मुकाबले में उनकी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अय्यर की जगह T20I टीम में पक्की लग रही थी, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. अब श्रेयस अय्यर की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज अक्टूबर में टीम इंडिया से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी. पहला टेस्ट मैच दो अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है, क्योंकि करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनकी टीम में वापसी मुश्किल लग रही है.
श्रेयस अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 70 वनडे मैचों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है. 51 T20I मैचों में अय्यर ने 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्हें 8 फिफ्टी ठोकी है.