पार्षद रोशन सोनी ने जन सेवा के साथ मनाया अपना जन्मदिन — भारत संपर्क

0
पार्षद रोशन सोनी ने जन सेवा के साथ मनाया अपना जन्मदिन — भारत संपर्क






आकाश मिश्रा

एंड्रूज वार्ड के बीजेपी पार्षद रोशन सोनी ने जन्मदिन के खास मौके पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वार्ड में सफाई का कार्य किया..जिसके बाद नगर पालिका उपाध्यक्ष मुख नगर पालिका अधिकारी व अधिकारी कर्मचारी और मसभी दलों के पार्षद से बधाई लिए सभी ने रोशन के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। बीजेपी पार्षद ने
गौ माता के लिए हरी सब्जियां और एक्सीडेंटल गौ वंश के लिए दवाइयों का भी व्यवस्था किया…पार्षद सोनी ने रामगढ़ स्थित वृद्धाश्रम में भी बुजुर्गों के लिए भी खाद्य सामग्री दिए साथ उनके साथ वक्त भी बिताए । साथ में उपस्थित रहे आकाश सोनी जी, निमेष देवांगन पार्षद, सत्तू सिंह परिहार, रामकुमार साहू जी, शशांक तिवारी जी अथर्व सोनी गजेंद्र साहू, कन्हैया यादव, राजा साहू, संजय यादव, दादू साहू, श्याम सोनी, नवीन ठाकुर, सुनील साहू, लकी यादव, बिहारी साहू, अभिषेक निर्मलकर,

युवा बीजेपी पार्षद रोशन सोनी ने जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं और आम लोगों से आशीर्वाद लिया, कहा कि जनता की सेवा ही उनका सबसे बड़ा संकल्प है।”



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बंदे के प्रपोज करते ही फटा ज्वालामुखी, देखने लायक था ये कुदरती नजारा| *ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम कैंप कार्यालय बगिया…- भारत संपर्क| जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम पंचायत…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क| दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क