पाकिस्तानी सेना से जंग के लिए TTP को कितना पैसा देता है तालिबान? – भारत संपर्क

0
पाकिस्तानी सेना से जंग के लिए TTP को कितना पैसा देता है तालिबान? – भारत संपर्क

पाकिस्तान इस समय TTP (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) और BLA जैसे विद्रोही संगठनों से परेशान हैं. वहीं पाक सरकार अफगान की तालिबान सरकार पर आरोप लगाता आया है कि वह TTP की मदद कर रहे हैं और उसके आतंकियों को पनाह दे रहे हैं. अब पाकिस्तान के अखबार में एक रिपोर्ट से इसका खुलासा किया है.

पाकिस्तान टुडे की खबर के मुताबिक अफगान तालिबान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को नियमित रूप से आर्थिक सहायता दे रहा है, जिसमें समूह के नेता नूर वली महसूद के परिवार को लगभग 30 लाख अफगानिस्तानी (43,000 अमेरिकी डॉलर) का हर महीने भुगतान भी शामिल है.

अफगानिस्तान से चल रहा नेटवर्क

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पैसे का इस्तेमाल हथियार खरीदने, सैन्य बुनियादी ढांचा विकसित करने और पाकिस्तान के खिलाफ हमले करने के लिए किया जाता है. रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि तालिबान अफगानिस्तान के कुनार, नंगरहार, पक्तिका और खोस्त प्रांतों में TTP को सुरक्षित पनाहगाह और प्रशिक्षण शिविर प्रदान कर रहा है, जिससे समूह को भर्ती नेटवर्क और गतिविधियों का विस्तार करने में मदद मिल रही है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि तालिबान ने TTP कमांडरों और लड़ाकों को शरण दी है, जिससे उन्हें फिर से संगठित होने, अपने नेटवर्क को मजबूत करने और सीमा पार हमले करने का मौका मिला है. इसके अलावा TTP खुद भी कई तरह से पैसा इकट्ठा करता है, अपराध और उगाही, चंदा और दूसरे बड़े आतंकी संगठनों से मिलने वाला पैसा.

लंबे समय से पाक अधिकारी लगा रहे आरोप

पाकिस्तानी अधिकारी लंबे समय से अफगान तालिबान पर TTP का समर्थन करने का आरोप लगाते रहे हैं. हालांकि, तालिबान ने लगातार इन आरोपों का खंडन किया है और जोर देकर कहा है कि पाकिस्तान के सुरक्षा मुद्दे एक आंतरिक मामला है जिसे घरेलू स्तर पर ही सुलझाया जाना चाहिए. कई मौके पर TTP के मुद्दे को लेकर दोनों का टकराव भी हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम कैंप कार्यालय बगिया…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क| दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क| अहाता दुकानों पर नगर निगम का सर्जिकल स्ट्राइक,गंदगी करने और…- भारत संपर्क| जूटमिल पुलिस ने बिहार से लापता नाबालिग को बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …