जूटमिल पुलिस ने बिहार से लापता नाबालिग को बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 20 अगस्त 2025 — रायगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जूटमिल थाना क्षेत्र से 1 अगस्त को लापता हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने बिहार के बेगूसराय से सकुशल बरामद कर लिया है। लड़की को भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मामले का विवरण
1 अगस्त को लड़की के परिजनों ने जूटमिल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी अपनी सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि लड़की की बातचीत दिलखुश दास (24) नाम के एक व्यक्ति से होती थी, जो घटना के बाद से गायब था। दिलखुश जूटमिल में किराए के मकान में रहकर टाइल्स का काम करता था और पिछले डेढ़ साल से लड़की को बहका रहा था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर, थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में एक टीम तुरंत बिहार भेजी गई। टीम ने बेगूसराय में छापा मारकर दिलखुश दास के पास से लड़की को बरामद कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिलखुश दास, लड़की को 1 अगस्त को पहले बस और फिर ट्रेन से बेगूसराय ले गया था। लड़की का बयान और मेडिकल जांच के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव, सहायक उपनिरीक्षक शशिदेव भोय और महिला आरक्षक देव कुमारी भारते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।