दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क

0
दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क






मस्तूरी। मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम वेद परसदा में मंगलवार की शाम हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मस्तूरी–पामगढ़ मार्ग पर करीब दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया।

मंगलवार शाम लगभग 7:30 बजे वेद परसदा बस स्टैंड के पास हादसा हुआ। टिकारी की ओर जा रही बाइक (क्रमांक CG 10 AM 7000) और सामने से आ रही दूसरी बाइक (क्रमांक CG 11 BY 8393) में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सरगवां निवासी बंशीधर मधुकर (34 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार परसदा निवासी योगेंद्र (राजा) मानिकपुरी और उसका दोस्त शिवम मानिकपुरी घायल हो गए। योगेंद्र को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी से सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया, जबकि शिवम को हल्की चोटें आईं।

हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एकत्र हो गए और मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए। करीब दो घंटे तक मार्ग बाधित रहा, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने के बाद मृतक के परिजन को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई गई। इसके बाद रात करीब 10 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ और यातायात सुचारू हुआ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क| मेरठ: फंदे से लटका था युवक, कांस्टेबल ने बचा ली जान; CPR देकर हॉस्पिटल पहुं… – भारत संपर्क