अहाता दुकानों पर नगर निगम का सर्जिकल स्ट्राइक,गंदगी करने और…- भारत संपर्क



बिलासपुर-शहर में संचालित सभी अहाता दुकानों पर नगर निगम ने आज एक साथ धावा बोला। शराब दुकानों पर स्थित अहाता सेंटर में गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अहाता दुकानों से 2 लाख 9 हजार 500 रूपये जुर्माना वसूला। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर 7 जोन क्षेत्रों में संचालित अहाता दुकानों पर जोन की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की।

शहर में संचालित देशी एवं विदेशी शराब की दुकानों में अहाता सेंटर भी संचालित है,जहां बड़ी संख्या में शराब प्रेमी पहुंचते है। इन दुकानों में स्वच्छता का लेकर लापरवाही बरती जा रही है,संचालकों द्वारा फूड वेस्ट समेत अन्य अपशिष्ट पदार्थों को सड़क और आसपास फेंक दिया जाता है इसके अलावा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का भी बड़ी मात्रा में उपयोग किया जाता रहा है। इन सब अनियमितताओं पर कार्रवाई करते हुए आज निगम ने शहर के अहाता सेंटरों पर पहुंचकर कार्रवाई किया।
स्वच्छता पेट्रोलिंग ने भी कि कार्रवाई

शहर में गंदगी करने वालों को रोकने के लिए संचालित स्वच्छता पेट्रोलिंग ने आज 11 लोगों को कचरा फैलाते और गंदगी करते पकड़ा,जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी के ऊपर 24500 का जुर्माना लगाया गया।
गंदगी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी-निगम कमिश्नर
निगम कमिश्नर अमित कुमार ने कहा की गंदगी फैलाने और स्वच्छता के मापदंड के विरूद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी,अहाता सेंटर भी मापदंड और नियमानुसार दुकान का संचालन करें,गंदगी फैलाने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।