Viral Video: बंदे के प्रपोज करते ही फटा ज्वालामुखी, देखने लायक था ये कुदरती नजारा

0
Viral Video: बंदे के प्रपोज करते ही फटा ज्वालामुखी, देखने लायक था ये कुदरती नजारा
Viral Video: बंदे के प्रपोज करते ही फटा ज्वालामुखी, देखने लायक था ये कुदरती नजारा

प्रपोज करने के बाद ऐसे दिखा नजारा Image Credit source: Social Media

प्यार के कुछ लम्हें इतने खास होते हैं कि जिन्हें भूल पाना नामुमकिन हो जाता है. ऐसा ही एक अनोखा और जादुई पल ग्वाटेमाला में देखने को मिला, जब एक बंदे ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ किया और ठीक उसी समय बैकग्राउंड में कुछ ऐसा देखने को मिला. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इनके प्यार को कुदरत ने मंजूरी दे दी है और बंदे का ये प्रपोजल उसके लिए हमेशा यादगार बन गया और लोग इस वीडियो को एकदूसरे के साथ जमकर शेयर कर रहे हैं.

वायरल हो रहा ये वीडियो जस्टिन ली और उनकी प्रेमिका मॉर्गन की. अपने प्यार का इजहार करने के लिए जस्टिन ने ग्वाटेमाला की अकातेनांगो ज्वालामुखी को चुना और वहां अपनी प्रेमिका को घुटने पर बैठकर प्रपोज किया. इसी दौरान पास में मौजूद फुएगो ज्वालामुखी अचानक फट पड़ा और लावा व धुएं की लपटें आसमान तक उठने लगीं. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको ये बात समझ आएगी कि ये नजारा किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं है. यही कारण है कि वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

इस खास पल का वीडियो सबसे पहले 6 जून को शेयर किया गया था, लेकिन 18 अगस्त को इंस्टाग्राम पर दोबारा शेयर होते ही यह तेजी से वायरल हो गया. क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही जस्टिन ने प्रपोज़ किया, ज्वालामुखी ने भी मानो उनके प्यार का जश्न मनाया. मॉर्गन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दूं कि मेरे लंबे समय से साथी रहे @jleenumbers ने मुझे ग्वाटेमाला के अकातेनांगो ज्वालामुखी पर प्रपोज़ किया… पीछे जो विस्फोट हो रहा है, वह फुएगो ज्वालामुखी है.

हम बेहद किस्मत वाले थे क्योंकि पूरे दिन में यह पहली बार था जब हमें ज्वालामुखी का ऐसा विस्फोट देखने को मिला. इस अनोखे वीडियो ने इंटरनेट पर आते ही धूम मचा दी. लोग इस रोमांटिक पल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये तो किसी फैंटेसी किताब से निकला हुआ दृश्य लगता है. वहीं दूसरे ने लिखा कि लगता है ज्वालामुखी भी आपके लिए खुश था. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि बिजली की चमक, लावा की आग, प्यार का इज़हार, सवाल और उसका जवाब—सबकुछ एकदम परफेक्ट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क