बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात! दिवाली-छठ पर चलेंगी 12000 स्पेशल ट्रेन, वापसी…


बिहार त्योहार स्पेशल ट्रेन
त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे ने बिहार को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं. रेलवे ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर दो महीनों तक 12 हजार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके साथ ही यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए वापसी की यात्रा पर 20 प्रतिशत किराए की छूट भी दी जाएगी. यह छूट 13 से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वाले यात्रियों की 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी टिकट पर लागू होगी.
नई ट्रेनों में अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्ध सर्किट ट्रेनें भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, गयाजी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद तक अमृत भारत ट्रेनें शुरू होंगी. वहीं, बुद्ध सर्किट ट्रेनें वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, फतुहा, राजगीर, नाटेसर, गया और कोडरमा को जोड़ेंगी. इसके अलावा, पूरैना से पटना तक वंदे भारत ट्रेन भी शुरू की जाएगी. रेलवे के इस फैसले से बड़े-बड़े शहरों से बिहार जाने वाले लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
त्योहार स्पेशल विशेष ट्रेन की घोषणा
हर साल कई महीने पहले टिकट कराने के बावजूद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब उन्हें उम्मीद है कि 12 हजार त्योहार स्पेशल ट्रेन चलने से सफर सुखमय होगा. रेलवे की इस पहल से त्योहारों के दौरान बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने के साथ-साथ राज्य के रेलवे नेटवर्क को भी मजबूती मिलेगी. बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे एक बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है.
यात्रियों में खुशी की लहर
आपको बता दे कि बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी मजदूर दिवाली और छठ पूजा के दौरान अपने-अपने घर लौटते हैं. इस कारण इन दिनों रेलवे पर यात्रियों का भारी बोझ देखने को मिलता है. हालांकि, अब देखने वाली बात यह होगी कि 12 हजार विशेष ट्रेनें चलाने के बाद कितने लोगों को इसका फायदा मिल पाता है. रेलवे के विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा से यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं.
आरओबी और आरयूबी का भी होगा निर्माण
बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर भी रेलवे ने कई योजनाओं का खाका पेश किया है. इसमें बक्सर से लखीसराय तक तीसरी और चौथी रेल लाइन, लौकाहा में वाशिंग पिट का निर्माण, पटना शहर के चारों ओर रिंग रेलवे, सुल्तानगंज से देवघर तक नई रेल लाइन, और बिहार में आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) व आरयूबी (रेलवे अंडरपास) का निर्माण शामिल है.