गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क

गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत. (फोटो- PTI)
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर काफी चर्चा में रहे. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रही. हालांकि, गंभीर इस बार वजह उनकी कोचिंग रणनीति या टीम सेलेक्शन नहीं, बल्कि उनकी गंभीर छवि के चलते फैंस के बीच छाए रहे. जिसने यूके के क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा, जिसको लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक मजेदार खुलासा किया.
गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत…
दिनेश कार्तिक ने एक मजेदार खुलासा किया कि फैंस ने भारत-इंग्लैंड सीरीज में गंभीर के चेहरे पर मुस्कान न देख पाने की शिकायत की है. यह मजेदार वाकया द हंड्रेड टूर्नामेंट के एक प्रसारण के दौरान सामने आया, जब कार्तिक ट्रेंट रॉकेट्स के कोच एंडी फ्लावर के साथ बातचीत कर रहे थे. ट्रेंट रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच के बाद कार्तिक ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि यूके के फैंस ने स्काई स्पोर्ट्स को पत्र लिखकर तीन लोगों के बारे में शिकायत की है, जो पूरे समर सीजन में मुस्कुराते नहीं दिखे. इनमें पहला नाम गौतम गंभीर का था, दूसरा कमेंट्री बॉक्स में बैठने वाले पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन का, और तीसरा एंडी फ्लावर का.
इसके बाद कार्तिक ने मजाक में फ्लावर से पूछा, ‘जब आप कोच की भूमिका में डगआउट में बैठते हैं, तो लोग आपके चेहरे पर मुस्कान क्यों नहीं देख पाते?‘ इस पर फ्लावर ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘लोग मुझे पूरी तरह गलत समझते हैं, और तुम्हें यह बात अच्छे से पता है.‘ कार्तिक ने जवाब दिया, ‘मैं निश्चित रूप से जानता हूं.‘ इस मजेदार घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड दौरे पर टीम ने दिखाया दम
गौतम गंभीर अपनी गंभीर और हॉट टेम्पर्ड के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने इस सीरीज में भारतीय टीम को 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए चुनौतीपूर्ण थी, खासकर तब जब टीम 1-2 से पीछे थी. लेकिन गंभीर की रणनीति और युवा खिलाड़ियों के जोश ने आखिरी टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए सीरीज को बराबरी पर खत्म किया. इस दौरान गंभीर की कोचिंग शैली की तारीफ भी हुई, लेकिन उनकी गंभीर छवि ने फैंस के बीच एक अलग तरह की चर्चा छेड़ दी.