लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क



बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के लोक पर्व पोला के अवसर पर आदर्श युवा मंच द्वारा स्व. श्री श्रीचंद मनुज की स्मृति में पिछले 25 वर्षों से आयोजित की जा रही बैल दौड़ एवं सजा–सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार शाम 4 बजे लाल बहादुर शास्त्री शाला मैदान में होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व महापौर रामशरण यादव, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, राजेंद्र शुक्ला, अभयनारायण राय, अमर बजाज, समाजसेविका किरण सिंह, किसान नेता सुरेंद्र कश्यप और श्री रमेश दुआ शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे करेंगे।
किसानों के उत्साहवर्धन हेतु लोक कला संस्कृति मंच के कलाकार भंवरालाल श्रीवास सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बैल दौड़ एवं सजा–सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना वर्ष से लगातार आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं है, बल्कि लुप्त होती परंपराओं को पुनर्जीवित करना और नई पीढ़ी को खेती–किसानी में बैलों के महत्व से अवगत कराना है। बैल किसानों के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और अन्नदाता की मेहनत के सच्चे सहयोगी हैं।