चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क


बिलासपुर/सरकण्डा। थाना सरकण्डा पुलिस ने इलाके में अशांति फैलाने के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथ शामिल दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लोहे का चाकू बरामद किया है। मामला शराब पीने के लिए पैसे की मांग पूरी न होने पर मारपीट और चाकूबाजी से जुड़ा है।
मामला क्या है
10 जुलाई 2025 की रात करीब 10:45 बजे लक्ष्मी चौक, चिंगराजपारा निवासी कन्हैया चंद्राकर (23) गली में खड़े थे। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए और शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उन्होंने 500 रुपये देने की दबंगई की, अश्लील गालियां दीं, चाकू दिखाकर धमकाया और ईंट-पत्थरों से मारपीट की। पीड़ित की रिपोर्ट पर सरकण्डा थाने में अपराध दर्ज किया गया।
मुखबिर की सूचना पर दबिश
20 अगस्त 2025 को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर घेराबंदी की और मुख्य आरोपी पंकज पासी उर्फ किट्टू पासी (20), निवासी सूर्या चौक, चिंगराजपारा को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने वारदात कबूल की और घटना में इस्तेमाल लोहे का चाकू बरामद कराया। उसके साथ शामिल दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया।
कानूनी धाराएं
मामला अप.क्र. 950/2025 के तहत धारा 119, 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 में दर्ज है।
अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी (सरकण्डा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में की गई। आरोपी पंकज पासी और दोनों नाबालिगों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपियों का विवरण
- पंकज पासी उर्फ किट्टू पासी, पिता नारायण प्रसाद पासी, उम्र 20 वर्ष, निवासी सूर्या चौक, चिंगराजपारा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।
- दो नाबालिग — विधि से संघर्षरत (नाम गोपनीय)।
बरामदगी
- घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू।
पुलिस ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर भय-आतंक फैलाने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।