श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर का संत नामदेव भवन में बड़ा…- भारत संपर्क

0
श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर का संत नामदेव भवन में बड़ा…- भारत संपर्क

बिलासपुर। श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा 24 अगस्त दिन रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संत नामदेव भवन नूतन चौक सरकंडा बिलासपुर में आयोजित समारोह के मुख्यअतिथि बिलासपुर विधानसभा के विधायक तथा पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्री अमर अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष भास्कर राव टोम्पे करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला, शहर की प्रथम नागरिक महापौर पूजाविधानी, फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री एस एस धोनी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजपाल रोहिल्ला, भोपाल से मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एम एल नामदेव,नगर निगम बिलासपुर के सभापति विनोद सोनी तथा संत नामदेव नगर पार्षद श्याम साहू, की उपस्थिति में स्थिति में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं समाज के वरिष्ठ जनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले ख्याति प्राप्त विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा आयोजित 24 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक बैठक हुई जिसमें समाज के प्रबुद्ध जनों को युवाओं को तथा महिलाओं को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाज के 100 से अधिक वरिष्ठ जनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाना है। नामदेव समाज के प्रमुख तथा कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार वर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर समाज हित में बहुत अच्छा काम कर रहा है और 24 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को लेकर उन्होंने समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से एक जुटता का परिचय देते हुए कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में नामदेव समाज के महिलाएं बच्चे, पुरूष, युवा, बुजुर्गों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। बैठक में प्रमुख रूप से फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव, श्री नामदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष एन पी नामदेव ,सचिव दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष कमल वर्मा उपाध्यक्ष अखिल वर्मा, कार्यक्रम के संयोजक शिवकुमार वर्मा, सहसंयोजक शिवराम चौधरी ने बैठक में कहा है कि नामदेव समाज का यह बहुत बड़ा कार्यक्रम है। जिसमें पूरे प्रदेश से नामदेव समाज के प्रबुद्ध जन शामिल हो रहे हैं। आज की बैठक में सभी युवाओं को विशेष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है तथा फाउंडेशन के सभी सदस्य पदाधिकारी समाज के सभी लोगों को आमंत्रित करने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है। बैठक में राजकुमार चौधरी राजेश्वर नामदेव, उमेश नामदेव संतोष नामदेव ,लखन लाल नामदेव,उमेश नामदेव ,संतोष नामदेव, शिवराम चौधरी,, राकेश वर्मा, अशोक नामदेव ,राजेश्वर प्रसाद नामदेव, केपी नामदेव, अमित नामदेव, बृज कुमार चौधरी, गणेश नामदेव, राजकुमार चौधरी, मुकेश नामदेव, , सुभाष नामदेव ,सोम दत्त वर्मा , विकास वर्मा,अनिल वर्मा, अनिल श्रीवास्तव के अलावा काफी संख्या में नामदेव समाज के प्रबुद्ध जन ने बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। कार्यक्रम के संयोजक शिवकुमार वर्मा ने जिले तथा छत्तीसगढ़ राज्य के नामदेव समाज के प्रबुद्ध जनों, महिलाओं बच्चों, युवाओं ,से अपील करते हुए कहा है कि 24 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे श्री संत नामदेव सामुदायिक भवन नूतन चौक में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम के उपरांत दोपहर भोज का भी आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …