प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री रोकने बिलासपुर पुलिस का अभियान- भारत संपर्क



बिलासपुर।
प्रतिबंधित दवाइयों और नशे के इंजेक्शन, टेबलेट व सिरप की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेशन सिंह के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की कुल 44 मेडिकल दुकानों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान मेडिकल स्टोरों के स्टॉक रजिस्टरों का परीक्षण किया गया और संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही दवाइयाँ उपलब्ध कराएँ।

जिलेभर में हुई कार्रवाई इस प्रकार रही –
थाना सिविल लाइन : 04 मेडिकल स्टोर
थाना सरकंडा : 07 मेडिकल स्टोर
थाना कोनी : 05 मेडिकल स्टोर
थाना तोरवा : 03 मेडिकल स्टोर
थाना तारबाहर : 06 मेडिकल स्टोर
थाना सिटी कोतवाली : 06 मेडिकल स्टोर
थाना सिरगिट्टी : 07 मेडिकल स्टोर
थाना सीपत : 06 मेडिकल स्टोर
कुल : 44 मेडिकल स्टोर
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशीली व प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।