खदान विस्तार सर्वे का ग्रामीणों ने जताया विरोध, टीम को लौटना…- भारत संपर्क
खदान विस्तार सर्वे का ग्रामीणों ने जताया विरोध, टीम को लौटना पड़ा बैरंग, ग्रामीणों में आक्रोश
कोरबा। कोयला खदान का दायरा बढ़ाने की कवायद में दीपका प्रबंधन जुटा हुआ है। प्रबंधन द्वारा मकान का सर्वे करने के लिए टीम हरदी बाजार पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। विरोध के कारण सर्वे टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। एसईसीएल दीपका परियोजना के विस्तार के लिए हरदी बाजार के वार्ड क्रमांक 10 में निर्मित मकानो का सर्वे करने के लिए टीम पहुंचने वाली है, यह सूचना पहले ही ग्रामीणों को मिल गई थी। ग्रामीणों ने सर्वे का विरोध करने के लिए पहले ही बैठक कर निर्णय ले लिया था कि जब तक उनकी 17 सूत्रीय मांगों को प्रबंधन मान नहीं लेता तब तक सर्वे नहीं करने दिया जाएगा। जैसे ही सर्वे टीम गांव पहुंची लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने दीपका प्रबंधन को सूचित कर दिया कि नौकरी, बसाहट, मुआवजा समेत अन्य मांग स्वीकारने और उस पर अमल करने के बाद ही सर्वे करने दिया जाएगा। अभी उनकी चर्चा चल ही रही थी इसी बीच सर्वे टीम तहसीलदार पटवारी के साथ गांव पहुंची। सरपंच, उप सरपंच, जनपद सदस्य और अन्य लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक 17 सूत्रीय मांग पूरी नहीं होगी हरदी बाजार की 1 इंच जमीन भी खदान के लिए नहीं दी जाएगी। बढ़ते विरोध को देखते हुए बिना सर्वे किये ही टीम को वापस लौटना पड़ा।