Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी…

0
Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी…
Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा, इसे पहनकर गए तो सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री

परीक्षा सीबीटी मोड में होगी.
Image Credit source: getty images

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर जाकर एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम के लिए बिहार बोर्ड ने डिटेल गाइडलाइन भी जारी कर दी है, जिसका पालन सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा.

इस परीक्षा का आयोजन शैक्षणिक सत्र 2025-27 में दाखिले के लिए किया जाएगा. एग्जाम सीबीटी मोड में होगा. परीक्षा 26 अगस्त से शुरू होकर 27 सितंबर तक राज्य भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों प आयोजित की जाएगी.

Bihar DElEd Exam 2025: दो पालियों में होगा एग्जाम

26 अगस्त से 13 सितंबर (31 अगस्त और 5 सितंबर को छोड़कर) तक परीक्षा पटना, भोजपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर और पूर्णिया जिलों के 19 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में एग्जाम सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा.

14 सितंबर से 27 सितंबर तक पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा और मुंगेर में स्थित 18 केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली में शाम 4:30 बजे से 7:00 बजे तक एग्जाम होगा.

Bihar DElEd Admit Card 2025 How to Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइच biharboardonline.com पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए डीएलएड एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

Bihar DElEd Exam 2025 Guidelines: जूता-मोजा बैन

एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा और किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एग्जाम हॉल में जूता-मोजा पहनकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. कैंडिडेट साधारण चप्पल पहनकर जा सकते हैं. हाॅल टिकट के साथ एक वैध फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र भी लेकर जाना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें – HETE 2025 रिजल्ट से पहले क्यों पड़ी वेरिफिकेशन की जरुरत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| जिले के वीर शहीद वीरेंद्र कैवर्त की उपेक्षा से पूर्व सैनिको…- भारत संपर्क