धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क


मरियम नवाज (Photo- Pakistan Govt)
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने को कहा कि हर स्तर पर धार्मिक सहिष्णुता और आपसी सम्मान को बढ़ावा देना उनकी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता है. मरियम ने धार्मिक भेदभाव के कारण उत्पीड़ित सभी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की. उन्होंने ये बातें धर्म या आस्था के आधार पर हिंसा के पीड़ितों की स्मृति में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर कही.
मरियम ने कहा, हमारी सहानुभूति उन लोगों के साथ है जो धार्मिक पूर्वाग्रह के आधार पर अन्याय सहते हैं. इस्लामोफोबिया दुनिया भर में एक कड़वी और कठोर सच्चाई है. उन्होंने मस्जिदों पर हमले, हिजाब पहनने वाली महिलाओं पर प्रतिबंध और मुसलमानों को आतंकवाद से जोड़ने जैसे मामलों को मानवता पर कलंक बताया.
मरियम बोलीं- फिलिस्तीन और कश्मीर का जवाब नहीं मिला
मरियम ने फिलिस्तीन का जिक्र करते हुए कहा,फिलिस्तीन की धरती शहीदों के खून से लथपथ है. मासूम बच्चों की चीखें गोलियों की आवाज में दब रही हैं. कश्मीर की घाटियां आज भी सदियों पुराने जख्मों के दर्द से तर हैं. कश्मीर और गाजा, दोनों ही मानवता की अंतरात्मा पर सवाल हैं, जिनका जवाब वैश्विक समुदाय को अभी तक नहीं मिला है.
मरियम ने कहा कि उनकी सरकार धार्मिक आधार पर उत्पीड़न का सामना कर रहे हर पीड़ित व्यक्ति के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. इस्लाम प्रेम, शांति और सहिष्णुता सिखाता है. हम हर पीड़ित के साथ खड़े रहेंगे और धार्मिक सद्भाव और आपसी सम्मान को बढ़ावा देना हमारा दृढ़ संकल्प है.
पाकिस्तान की पहली महिला CM हैं मरियम
मरयम नवाज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी है. उन्होंने 26 फरवरी 2024 को पंजाब के 20वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह पाकिस्तान में CM का पद संभालने वाली पहली महिला हैं।