पूर्णिया में ठेकेदार ने खोदा ‘मौत का गड्ढा’, पानी में डूबकर 5 लोगों की मौत;…

0
पूर्णिया में ठेकेदार ने खोदा ‘मौत का गड्ढा’, पानी में डूबकर 5 लोगों की मौत;…

बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर आ रही है जहां ठेकेदार की लापरवाही से 5 लोगों की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. घटना कसबा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 24 के सुभाष नगर की है. मदरसा चौक से महावीर चौक तक कारी कोसी नदी की उपधारा में सिंचाई विभाग के फंड से बांध निर्माण का कार्य चल रहा है. वहीं बांध में मिट्टी भराई के लिए ठेकेदार द्वारा पास के खेत से ही मिट्टी काट लिया गया, जिससे वहां एक बड़ा गड्ढा हो गया.

जानकारी के मुताबिक, उसी गड्ढे के पास गौरी कुमारी नाम की बच्ची शौच के लिए गई थी, जहां पैर फिसलने से वह गड्ढे में डूबने लगी. बचाने के लिए बच्ची की मां सुलोचना देवी पानी में गई तो वह भी डूबने लगी. वहां पहले कोई गड्ढा नहीं था, इसलिए लोगो ने कम पानी का अंदाजा लगाया था. वहीं दोनों को डूबता देख करीब आधा दर्जन युवक पानी में कूद गए. जिसके बाद सभी गड्ढे में डूबने लगे. किसी तरह 4 युवक पानी से निकल गए, लेकिन बचाने गए 3 युवक की पानी मे डूबकर मौत हो गई. साथ ही पहले से डूबी दोनों मां बेटी की भी मौत हो गई.

सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मृतिको में 9 वर्षीय गौरी कुमारी, 32 वर्षीय सुलोचना देवी, 18 वर्षीय सचिन कुमार, 19 वर्षीय शेखर कुमार, 20 वर्षीय करण कुमार शामिल हैं. घटना की खबर मिलते ही कसबा में कोहराम मच गया. जिसके बाद कई तैराक पानी भरे गड्ढे में उतरे और एक-एक कर शव को निकालने लगे. शव निकलते ही परिजन उन्हें लेकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहीं आधे घंटे के दौरान सभी 5 शवों को निकाल लिया गया. घटना की खबर जिला प्रशासन को मिलने के बाद जिलाधिकारी अंशुल कुमार पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजन से घटना की जानकारी लेकर एक टीम को घटनास्थल पर भेजा.

स्थानीय नागरिक दुर्गेश कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा 25 से 30 फिट का गड्ढा कर रात दिन मिट्टी खनन किया जा रहा है. बरसात होने के वजह से गड्ढे में पानी भर गया था. किसी को भी अंदाज नहीं था कि इतना बड़ा गड्ढा हो सकता हैं. इसके लिए सिर्फ ठेकेदार दोषी है.

कांग्रेस विधायक ने लापरवाही का लगाया आरोप

वहीं घटना की सूचना पर कांग्रेस विधायक आफाक आलम मौके पर पहुंच सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि यह कोई घटना नहीं बल्कि मर्डर है. क्योंकि गलत तरीके से हो रहे काम को लेकर, उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता और विभागीय मंत्री को पहले ही पत्र लिखा था. लेकिन सभी मापदंडों की अवहेलना कर कार्य को किया जा रहा था, जिसका परिणाम 5 लोगों की मौत है. उन्होंने कहा कि काम को लेकर किसी भी प्रकार का कोई बोर्ड या प्राकलन राशि भी नहीं लिखी गई है. बांध में मिट्टी भराई के लिए, जहां मिट्टी लाकर भरना था, वहां बगल से ही मिट्टी काटकर बांध बनाया जा रहा है.

DM ने आपदा राशि दिलाने का दिया आश्वासन

पूरे मामलें को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि अभी रात में ही सभी शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. सरकार के नियम के अनुसार, सभी के दाह संस्कार में सरकार मदद करेगी, फिर आपदा की राशि भी दी जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी लेकर इंजीनियर की एक टीम घटनास्थल पर जाएगी और उनके रिपोर्ट पर जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क