Pakistan चुनाव में इमरान समर्थित उम्मीदवार आगे; फिर भी PTI का सरकार बनाना मुश्किल |… – भारत संपर्क

0
Pakistan चुनाव में इमरान समर्थित उम्मीदवार आगे; फिर भी PTI का सरकार बनाना मुश्किल |… – भारत संपर्क
Pakistan- चुनाव में इमरान समर्थित उम्मीदवार आगे; फिर भी PTI का सरकार बनाना मुश्किल

इमरान खान

पाकिस्तान चुनाव में पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की राजनीतिक पार्टी से जुड़े उम्मीदवार सभी राजनीतिक पंडितों को चौंकाते हुए चुनाव परिणामों के रोस्टर में सबसे आगे चल रहे हैं. पिछले 24 घंटों से वोटों की गिनती जारी है, स्वतंत्र उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली की कुल 266 सीटों में से अब तक करीब 99 सीटें जीती हैं. इन सीटों में ज्यादातर इमरान खान समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार हैं. इसके अलावा PMLN (Pakistan Muslim League N) ने 71 और PPP ( Pakistan Peoples Party) ने 53 सीटें जीती हैं. वहीं एक दर्जन से अधिक सीटों के नतीजे अभी आने बाकी हैं. ऐसे में अगर इमरान खान के उम्मीदवारों की तादाद ज्यादा रहती तो क्या पाकिस्तान में पहली बार अजाद उम्मीदवारों की सरकार बनेगी? आइये समझते हैं.

नवाज शरीफ के बयानों से ये जाहिर हुआ है कि वे बहुमत का आकड़ा न छूने के बाद पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनाने की सोच रहे हैं. चुनाव में मिली कामयाबी के बावजूद PTI अभी भी बड़े नुकसान में हैं. पाकिस्तान चुनाव आयोग के फैसले के कारण पहले ही पार्टी से बल्ले का निशान छीन लिया गया और पार्टी के शीर्ष नेता जेल में बंद हैं. इसका मतलब यह है कि भले ही जिन उम्मीदवारों का वह समर्थन कर रही है, वे सबसे अधिक सीटें जीत लें, लेकिन पार्टी सरकार बनाने में सक्षम नहीं हो सकती है क्योंकि उसे अल्पसंख्यक सीटों का कोटा आवंटित नहीं किया जाएगा. लेकिन यहां PTI के पास सरकार बनाने के लिए कुछ विकल्प बचते है?

इतिहास में भी जीते हैं आजाद उम्मीदवार

पाकिस्तानी पत्रकार सअतुल्लाह खान कहते हैं, “इससे पहले जनरल जियाउल हक के वक्त पूरी संसद निर्दलीयों से बनी थी.” उन्होंने बताया कि 1985 में गैर पार्टी आधारित चुनाव हुए थे. किसी भी पार्टी को चुनाव में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं थी.” हलांकि उन्होंने ये भी कहा, “जाहिर तौर पर हर किसी को किसी न किसी का समर्थन प्राप्त था लेकिन कागज पर वे सभी स्वतंत्र थे.” ये जीते हुए उम्मीदवार संसद के पटल पर गए और उन्होंने अपने ग्रुप या पार्टी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग का नाम दिया. आज हम इसे PMLN या PMLQ कहते हैं, इससे पहले इसे चट्ठा लीग कहा जाता था.

ये भी पढ़ें

PTI की कैसे बनेगी सरकार?

सअतुल्लाह खान कहते हैं PTI समर्थित उम्मीदवार अगर बहुमत में जीत के आते हैं, तो हो सकता है वे अपना एक ग्रुप बनाए और इसको इंसाफ ग्रुप या कुछ और नाम देकर सरकार बना लें. पत्रकार जर्रार खुहरो के मुताबिक इन आजाद उम्मीदवारों का अपने ब्लॉक का नाम PTI रखना मुमकिन नहीं होगा क्योंकि चीजे कानूनों से चलती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…