Video: सिक्सर तो बहुत लगते हैं, जो आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर जिताए, उसे ‘सिक… – भारत संपर्क

0
Video: सिक्सर तो बहुत लगते हैं, जो आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर जिताए, उसे ‘सिक… – भारत संपर्क

सिकंदर रजा ने अकेले दम पर बाजी पलटते हुए टीम को जीत दिलाई.Image Credit source: Twitter/ILT20
जीत कैसे भी मिले, वो खुशी देती ही है. दमदार प्रदर्शन से एकतरफा अंदाज में मिली जीत किसी भी खिलाड़ी या टीम का आत्मविश्वास बढ़ाती है और बाकी विरोधियों में एक तरह का डर पैदा करती है. ऐसी जीत से दबदबे का पता चलता है लेकिन कई बार बिल्कुल असंभव परिस्थितियों से निकलकर सफलता हासिल करना ज्यादा खुशी देता है और आत्मविश्वास को ज्यादा मजबूत करता है. क्रिकेट में मामलों में देखें तो आखिरी गेंद पर मिली जीत अक्सर यादगार होती है और अगर आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर वो जीत मिले तो क्या ही कहना. सिकंदर रजा भी फिलहाल कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे.
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने पिछले कुछ सालों में अपनी पहचान एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में बनाई है जो मुश्किल हालातों में फंसी टीम को अकेले दम पर बाहर निकाल देते हैं. वो कई बार जिम्बाब्वे के लिए ऐसा कमाल कर चुके हैं, जबकि आईपीएल समेत दुनियाभर की टी20 लीग में भी वो अपना ऐसा ही जलवा दिखा चुके हैं. उनका ऐसा ही एक हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिला यूएई में हो रही ILT20 लीग में, जहां सिकंदर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया.
मुश्किल में फंसी टीम
डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच शुक्रवार 9 फरवरी की शाम दुबई में ये मैच खेला गया. वाइपर्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 171 रन बनाए. इसके बाद कैपिटल्स ने सिर्फ 32 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में सिकंदर रजा और कप्तान सैम बिलिंग्स ने पारी को संभाला. दोनों ने टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया, जिसके बाद बिलिंग्स आउट हो गए. इसके बाद तो सिकंदर ने ही अकेले मोर्चा संभाल दिया.

Dubai Capitals stay alive by the skin of their teeth & they have Raza to thank 🙇🙌
6 needed on the last ball & the 🇿🇼 maestro deposits it over long off 🤯#DVvDC | #KoiKasarNahiChhodenge | #DPWorldILT20onZee pic.twitter.com/iygmkvjHCl
— Zee Cricket (@ilt20onzee) February 9, 2024

आखिरी गेंद पर छक्का
आखिरी ओवर में टीम को 13 रनों की जरूरत थी और ओवर की पहली गेंद पर चौका पड़ गया. अगली 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही आए और ऐसे में आखिरी बॉल पर 6 रनों की जरूरत थी. सिकंदर स्ट्राइक पर थे. मीडियम पेसर अली नसीर को इसकी उम्मीद भी नहीं रही होगी लेकिन सिकंदर जरूर कॉन्फिडेंट थे और उन्होंने आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए भेज कर सनसनीखेज अंदाज में टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. सिकंदर ने 45 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. इससे पहले गेंदबाजी में भी 1 विकेट उनकी झोली में आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…