पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस… वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी…

0
पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस… वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी…
पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस... वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, बाइक रैली में अचानक घुसा शख्स

राहुल गांधी

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक देखी गई. रविवार को बाइक रैली के दौरान एक शख्स अचानक सुरक्षा घेरा तोड़ कर उन तक पहुंच गया. राहुल जब तक कुछ समझ पाते उस शख्स ने राहुल को गले लगा लिया और फिर उनके कंधे पर किस भी किया. घटना पूर्णिया जिले में हुई. यहां से राहुल बाइक से अररिया के लिए रवाना हुए.

यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव समेत सैकड़ों लोग राहुल गांधी के साथ चल रहे थे, तभी ब्लैक पैंट और लाल शर्ट पहने एक शख्स ने उन्हें गले लगा लिया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने फौरन शख्स को थप्पड़ मारकर एक तरफ धकेल दिया.

राहुल ECI पर लगातार हमलवार

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के जरिए राहुल गांधी चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर हैं. रविवार को पूर्णिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आजतक मेरे सवालों का जवाब नहीं मिला है. कर्नाटक में मैंने पूछा 1 लाख वोटर कहां से आए इसका जवाब अभी तक चुनाव आयोग नहीं दे पाया.

कल नहीं होगी यात्रा

‘वोटर अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जागरूकता फैलाना है. कल यात्रा का विराम है. 26 अगस्त को सुपौल में यात्रा में होगी. जानकारी के मुताबिक, इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो सकती हैं.

16 दिन, 20 जिले

राहुल गांधी की यह यात्रा 17 अगस्त 2025 को बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी और 1 सितंबर 2025 को पटना में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होने वाली है. यह यात्रा 16 दिनों में 20 से अधिक जिलों को कवर करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क