सरकण्डा पुलिस का फरार आरोपियों पर शिकंजा, 9 वारंट तामील — भारत संपर्क

0
सरकण्डा पुलिस का फरार आरोपियों पर शिकंजा, 9 वारंट तामील — भारत संपर्क






— बिलासपुर/सरकण्डा, 24 अगस्त 2025

त्योहारी सीज़न से पहले अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस ने संध्या पेट्रोलिंग के दौरान छापामार कार्रवाई कर 9 फरार वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। इनमें 6 गिरफ्तारी वारंट और 3 स्थायी वारंट तामील किए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर बीट प्रभारी व बीट आरक्षकों की टीमों ने क्षेत्रवार निगरानी तेज की थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सरकण्डा श्री नीलेश पाण्डेय के नेतृत्व में सूचना-आधारित रेड की गई। पुलिस के मुताबिक अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि फरार आरोपियों की सतत् धरपकड़ सुनिश्चित की जा सके।

ऑपरेशन का सार

  • कुल वारंट तामील: 9
  • गिरफ्तारी वारंट: 6
  • स्थायी वारंट: 3
  • कार्रवाई का तरीका: बीट सूचना संग्रह + संध्या पेट्रोलिंग के दौरान रेड

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

गिरफ्तारी वारंटी (6):

  1. दीपक वैष्णव पिता संतोष वैष्णव, उम्र 38 वर्ष, निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा, सरकण्डा।
  2. सुशील यादव उर्फ बोचकू पिता भुनेश्वर यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी बंधवापारा, सरकण्डा।
  3. देवानंद जायसवाल उर्फ छोटू पिता लक्ष्मण जायसवाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी बगदई मंदिर के पास, अशोक नगर, सरकण्डा।
  4. शंकर गौरहा उर्फ शंकर रजक पिता सुरेश गौरहा, उम्र 24 वर्ष, निवासी खमतराई, सरकण्डा।
  5. शनि कुमार कश्यप पिता सीताराम कश्यप, उम्र 22 वर्ष, निवासी खमतराई, अशोक नगर, सरकण्डा।
  6. उत्कल पटेल पिता परमेश्वर पटेल, उम्र 26 वर्ष, निवासी अशोक नगर, खमतराई, सरकण्डा।

स्थायी वारंटी (3):
7) शिव ध्रुव पिता धनउ ध्रुव, उम्र 20 वर्ष, निवासी अशोक नगर, सरकण्डा।
8) नवीन श्रीवास पिता सीताराम श्रीवास, उम्र 19 वर्ष, निवासी कुंदरूबाड़ी, चिंगराजपारा, सरकण्डा।
9) ललित कुमार पिता स्व. मोतीलाल, उम्र 52 वर्ष, निवासी लोयला स्कूल रोड, राजकिशोर नगर, सरकण्डा।

पुलिस की रणनीति

  • बीट सिस्टम को सक्रिय रखते हुए इलाकों में सतत् निगरानी।
  • सूचना-संग्रह और सत्यापन के बाद लक्षित रेड।
  • त्योहारों को देखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश के लिए तीव्र अभियान।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को पकड़कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है और बीट-स्तर पर निगरानी व वारंट तामिली की यह कवायद लगातार जारी रहेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क