59.87 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोपियों को बिलासपुर…- भारत संपर्क


बिलासपुर। रेंज सायबर थाना बिलासपुर पुलिस को ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने 59 लाख 87 हजार 994 रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने खुद को गणेशम सिक्योरिटी नामक फर्जी एजेंसी का सदस्य बताकर आम लोगों को शेयर बाजार और गोल्ड में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। इसी झांसे में प्रार्थिया अल्पना जैन से अलग-अलग बैंक खातों में लाखों रुपये जमा कराकर ठगी की गई थी।

इस मामले में थाना सिविल लाइन में अपराध दर्ज कर रेंज सायबर थाना को विवेचना सौंपी गई। तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल और बैंक स्टेटमेंट के आधार पर पुलिस टीम को आरोपियों की लोकेशन महू, जिला इंदौर (मध्यप्रदेश) में मिली। टीम ने तीन दिनों तक वहां निगरानी रखकर दबिश दी और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
- ललित कुमार (32 वर्ष), निवासी धारनाका, महू – एनआईआईटी दिल्ली से पढ़ा सॉफ्टवेयर इंजीनियर।
- बबलू उर्फ कमलजीत सिंह चौहान (38 वर्ष), निवासी अयोध्यापुरी कॉलोनी, महू।
- अर्पित साल्वे (30 वर्ष), निवासी गिरनार सिटी फेस-1, महू।
- रोहित निषाद (25 वर्ष), निवासी शिवनगर कॉलोनी, महू।
पुलिस ने इनके कब्जे से 04 मोबाइल फोन, 07 एटीएम कार्ड, 01 यूपीआई कार्ड, 02 पैन कार्ड, चेकबुक और पासबुक जब्त की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे फर्जी वेबसाइट और एप बनाकर निवेश के नाम पर ठगी करते थे। काम पूरा होने पर इस्तेमाल किए गए मोबाइल सिम और एटीएम कार्ड नष्ट कर देते थे।
मुख्य आरोपी ललित कुमार पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट में मैनेजर था। तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल कर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को जालसाजी का शिकार बनाया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला और एसएसपी रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में विशेष टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी निमितेश सिंह, निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, सउनि सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक सैय्यद साजिद, विक्कू सिंह ठाकुर और आरक्षक विजेन्द्र सिंह व चिरंजीव शामिल रहे।
पुलिस ने अपील की है कि ऑनलाइन निवेश और भारी मुनाफे के प्रलोभन से बचें तथा संदिग्ध कॉल या वेबसाइट की तुरंत सूचना सायबर थाना या नजदीकी पुलिस थाने को दें।