मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क

CPL में नहीं चल रहा बल्ला (Photo: Ashley Allen – CPL T20/CPL T20 via Getty Images)
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. मगर एशिया कप की T20 टीम में उन्हें ना चुनकर PCB ने साफ कर दिया कि फिलहाल उनके अनुभव की पाकिस्तान को जरूरत नहीं. इस अनदेखी के बाद मोहम्मद रिजवान ने पहली बार CPL यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग में उतरने का फैसला किया. CPL की टीम सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ उनकी करोड़ों रुपये की डील हुई. मगर सवाल ये कि ये डील मैच जिताने को लेकर थी या मैच हरवाने के लिए. हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 24 अगस्त को एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ खेले मुकाबले में कुछ ऐसा ही दिखा.
रिजवान तो टीम को फंसाकर चल निकले!
सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की. मगर वो 20 ओवर में 150 रन भी नहीं बना सकी. टीम ने 9 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन बनाए. वैसे ये स्कोर बड़ा हो सकता था. इतना कि शायद 150 रन के पार भी निकल जाती सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम. मगर ऐसा नहीं हो सका क्योंकि मोहम्मद रिजवान टीम को फंसाकर आउट हो गए.
ना टीम को जिता पाए, ना PCB को दिया जवाब
CPL 2025 के लिए सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ हुई करोड़ों रुपये की डील के बाद ये मोहम्मद रिजवान का दूसरा मैच था. पहले मैच में भी वो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए थे. ऐसे में उम्मीद थी कि वो दूसरे मैच में कुछ ऐसा परफॉर्म करेंगे, जिसका डबल असर दिखेगा. मतलब, उससे सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को तो जीत मिलेगी ही, साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी एक क्लियर मैसेज जाएगा कि उन्होंने उन्हें ना चुनकर कितनी बड़ी गलती की? लेकिन, जिस रिजवान को एटम बम की तरह फटना चाहिए था वो बस फुसफुसाकर रह गए.
26 गेंदें खेल गए मगर रिजवान ने किया क्या?
मोहम्मद रिजवान ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ मुकाबले में 26 गेंदों का सामना किया, मगर उस पर सिर्फ 30 रन ही बना सके. यानी, देखा जाए तो उन्हें स्टार्ट मिला. मगर उस स्टार्ट को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके. सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की इनिंग में रिजवान एविन लुईस के बाद दूसरे सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज रहे. मगर क्या फायदा जब उसका असर टीम के स्कोर बोर्ड पर तगड़ा ना दिखे? मोहम्मद रिजवान की जब एक बार निगाह जम गई थी, उनके पांव क्रीज पर अड़ गए थे, तो फिर उसके बाद उन्हें अपनी CPL टीम के लिए बेहतर फीनिश करना चाहिए था, जो कि नहीं हो सका.
रिजवान को मिले कितने पैसे?
मोहम्मद रिजवान के साथ सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने कितने रुपये की डील की, उस बारे में कुछ आधिकारिक तो नहीं मगर रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रुपयों में वो रकम 1.40 करोड़ की हो सकती है. यानी, पाकिस्तानी रुपयों में ये रकम 4.51 करोड़ हो जाती है.
क्या सोचकर रिजवान को लाए थे और क्या हो गया?
सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम साल 2021 में CPL जीत चुकी है. मगर CPL 2025 में उसकी हालत ठीक नहीं हैं. 6 टीमों के पॉइंट्स टेबल में वो चौथे नंबर पर है. ऐसे में जब फजलहक फारूखी का एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में सेलेक्शन हुआ तो सेंट किंट्स ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से करार किया. जाहिर सी बात है कि रिजवान को लाया टीम की सेहत सुधारने, उसे और मजबूत करने के मकसद से किया गया होगा, मगर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला.
नहीं बदली किस्मत, खाते में एक और हार
सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में जो 134 रन बनाने का टारगेट रखा, उसे एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस ने 2 बॉल पहले ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. नतीजा, ये हुआ कि सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ये अब तक खेले 6 मैचों में सेंट किट्स की चौथी हार है.