चालकों को न्यूनतम वेतन से कम का हो रहा भुगतान, जय अम्बे…- भारत संपर्क
चालकों को न्यूनतम वेतन से कम का हो रहा भुगतान, जय अम्बे कंपनी रोडलाइंस पर चालकों ने लगाया आरोप
कोरबा। जय अम्बे कंपनी रोडलाइंस जो एसईसीएल दीपका क्षेत्र के अधीन ठेका कंपनी के रूप में कार्यरत है, के खिलाफ ड्राइवरों ने आरोप लगाए हैं। ड्राइवरों का कहना है कि कंपनी द्वारा उन्हें निर्धारित न्यूनतम वेतन से कम भुगतान किया जा रहा है, हाई पावर कमेटी रेट नहीं दिया जा रहा और हाल ही में सभी ड्राइवरों को एक सप्ताह के लिए कार्य से निलंबित कर दिया गया है। इस अन्याय के विरोध में ड्राइवरों ने एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चेतावनी दी है कि 28 अगस्त को दीपका खदान में कार्य बाधित कर एसईसीएल कार्यालय का घेराव करेंगे। ड्राइवरों ने बताया कि जय अम्बे कंपनी रोडलाइंस के अधिकारी कर्मचारी उनके साथ गाली-गलौज करते हैं और उन्हें अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी भी देते हैं। इस घटना की शिकायत पहले ही दीपका थाना और एसीईएल प्रबंधन को की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ड्राइवरों का कहना है कि कार्य निलंबन और कम वेतन ने उनकी आजीविका पर गंभीर संकट पैदा कर दिया है। इस मामले में ड्राइवरों का समर्थन करने के लिए उमा गोपाल मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने कंपनी को मजदूरों के साथ गुंडागर्दी बंद करने और सम्मानजनक व्यवहार करने की सख्त हिदायत दी थी। ड्राइवरों ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि सभी ड्राइवरों को निर्धारित न्यूनतम वेतन और एचपीसी रेट का तत्काल भुगतान किया जाए, एक सप्ताह के कार्य निलंबन को तुरंत रद्द कर ड्राइवरों को काम पर वापस लिया जाए, गाली-गलौज और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, कार्यस्थल पर सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित किया जाए। चेतावनी दी है कि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे 28 अगस्त को दीपका खदान में कार्य बाधित कर कार्यालय का घेराव करेंगे।