पूजा कर रही महिला के सामने आया सांप, रेस्क्यू टीम ने…- भारत संपर्क

0

पूजा कर रही महिला के सामने आया सांप, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित पकडक़र जंगल में छोड़ा

कोरबा। जिले में सांप निकलने की घटना आम हो चुकी है। सांप कभी पावर प्लांट तो कभी बाइक के वाइपर से तो कभी घरों से रेस्क्यू किये जा रहे हैं। एक घर से नाग रेस्क्यू किया गया। यह नाग घर में उस समय घुसा जब घर में एक महिला पूजा पाठ कर हिन्दू रीति रिवाज के तहत कमरों में दीया बाती दिखा रही थी। दीया बाती करते जैसे ही महिला की नजर भगवान शंकर के आभूषण कहे जाने वाले सांप पर पड़ी वह घबरा गई। सोनपुरी गांव में रहने वाली नागेश्वरी राजवाड़े शाम को घर पर पूजा कर रही थी, पूजा समाप्त होने के बाद वो घर में शांति के लिए घर के हर कमरे को दीया दिखा रही थी। इसी दौरान 6 फ़ीट का एक नाग कही से घर में घुस गया। वो इतने बड़े सांप को देखते ही घर के दूसरे कमरे के अंदर भाग खड़ी हुई और आस पास के लोगों को फोन से सांप होने की जानकारी देकर मदद के लिए बुलाई। पड़ोसी के घर में साँप घुसने की खबर सुनकर कुछ लोग मदद के लिए आए और सांप को भगाने का प्रयास किया, लेकिन साँप को भागने में सफल नहीं हुए। नाग भी इतने लोगों को देखकर एक किनारे गमले के पीछे जाकर बैठ गया। जब लोगों को लगा कि वो सांप भगाने में कामयाब नहीं हो रहे है तब लोगों ने स्नेक रेस्क्युअर टीम को बुलाने में ही बुद्धिमता समझी। आखिरकार लोगों ने स्नेक रेस्क्यूर प्रमुख जितेंद्र सारथी को घर में सांप निकलने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जितेंद्र सारथी सोनपुरी गांव पहुंचे और 6 फीट नाग का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया, नाग को हवादार थैले में रखा गया। सुरक्षित रेस्क्यू के बाद घरवाले सहित मोहल्ले वालों ने राहत कि सांस ली। कुछ समय बाद जितेंद्र सारथी ने नाग को जंगल में छोड़ दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE: सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां दुरस्त करने के लिए लागू…| मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO