5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क

0
5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चलता सूर्या का बल्ला. (फोटो- PTI)
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है. 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान इस बार एक ही ग्रुप में हैं. ऐसे में फैंस को सुपर-4 में भी इनके बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इस मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस को बड़ा डर सता रहा है और इसकी वजह भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और 360 डिग्री शॉट्स के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. लेकिन जब बात भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबलों की आती है, तो सूर्यकुमार का बल्ला कुछ खामोश सा नजर आता है.
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चलता सूर्या का बल्ला
टी20 में लंबे समय से नंबर-1 बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ काफी खराब रहा है. बता दें, सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में केवल 64 रन बनाए हैं. इन 5 मैचों में सूर्यकुमार का सामना पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी इकाई से हुआ है, जिसमें हारिस राउफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे गेंदबाज शामिल हैं. खास तौर पर हारिस राउफ ने सूर्यकुमार को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ के खिलाफ सूर्यकुमार हमेशा मुश्किल में नजर आते हैं. पिछले दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में राउफ ने ही सूर्यकुमार को आउट किया है. उनकी रफ्तार, सटीक लाइन-लेंग्थ और यॉर्कर ने सूर्यकुमार को मुश्किल में डाला है. सूर्यकुमार यादव ने कई बार मुश्किल परिस्थितियों में शानदार वापसी की है. पाकिस्तान के खिलाफ उनके कम रनों का आंकड़ा भले ही चिंता का विषय हो, लेकिन इस बार भी फैंस को उनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं.
बाजिद खान ने भी बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बाजिद खान ने भी हाल ही में सूर्या के आंकड़ों पर बड़ा बयान दिया. बाजिद खान ने कहा, ‘सूर्यकुमार लगभग सभी के खिलाफ रन बनाते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ किसी न किसी तरह वह प्रभावी नहीं रहे हैं. चाहे वह तेज गेंदबाजी आक्रमण हो या कोई और कारण, यह एक मुद्दा बना हुआ है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मैंने न्यूक्लियर वॉर रोका, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिरे 7 फाइटर जेट, ट्रंप का बड़ा… – भारत संपर्क| भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क