UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क

0
UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क

रिंकू सिंह की टीम मेरठ मैवरिक्स को हार का सामना करना पड़ाImage Credit source: UP T20 League
उत्तर प्रदेश टी20 लीग में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स का प्रदर्शन लगातार उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत तो अच्छी की लेकिन लगातार जीत दर्ज करने में नाकाम रही है. मैदान पर तो टीम अपने प्रदर्शन से ही हार-जीत का फैसला कर रही है लेकिन इस बार तो उनके साथ ‘बेईमानी’ ही हो गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसका रिंकू और उनकी टीम ही नहीं, बल्कि किसी के पास भी कोई जवाब नहीं था. ये बेईमानी किसी टीम या अंपायर ने नहीं की, बल्कि मौसम ने की, जिसने मैच के बीच में ही अपना मूड बदल लिया और इसका नुकसान हुआ रिंकू सिंह की मेरठ को.
रिजवी ने खेली जोरदार पारी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार 25 अगस्त को यूपी टी20 लीग के 16वें मैच में मेरठ मैवरिक्स का सामना कानपुर सुपरस्टार्स से हुआ. इस मुकाबले में पहले कानपुर की टीम बैटिंग के लिए उतरी और उसने 20 ओवर में 149 रन बनाए. कानपुर के लिए कप्तान समीर रिजवी ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों का सामना किया. रिजवी आखिर तक टिके रहे और टीम को मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका.

मेरठ के साथ मौसम की ‘बेईमानी’
कानपुर को इतने से स्कोर पर ही रोकने के बाद रिंकू और उनकी टीम की उम्मीदें बढ़ गई होंगी क्योंकि उनके पास जीतने का अच्छा मौका था. मगर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 12 रन पर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए. यही शुरुआत उसके लिए परेशानी का सबब बन गई. ये 12 रन बनाने में भी मेरठ को 4 ओवर लग गए. इतनी धीमी शुरुआत के बाद स्वास्तिक चिकारा ने स्कोरबोर्ड को थोड़ी रफ्तार दी और 8 ओवर में टीम को 41 रन तक पहुंचाया.
मगर यहीं पर मौसम ने बेईमानी दिखा दी. जहां कानपुर की पूरी पारी के दौरान मौसम मेहरबान रहा, वहीं मेरठ की पारी के दौरान बारिश आने लगी और फिर रुकी ही नहीं. इसके चलते मैच को रद्द करना पड़ गया और डकवर्थ-लुइस नियम के कारण मेरठ को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. ये इस सीजन में उसकी 6 मैच में तीसरी हार है. हालांकि अभी भी टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क