डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क



वर्ष 2025 का निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य सेवा सम्मान का सम्मान डॉ. संजय अनंत को प्रदान किया गया है। हिन्दी साहित्य को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में , प्रवासी साहित्य की व्याख्या व समीक्षा कर उसे अलग पहचान देने में डॉ. संजय अनंत जी की विशिष्ट भूमिका रही है।
यह सम्मान आप को कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में हरियाणा साहित्य संस्कृति अकादमी व प्रेरणा साहित्य शोध संस्थान द्वारा प्रदान किया जाएगा

इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश से हिन्दी साहित्य व भाषा के विदेशी विद्वान भी उपस्थित रहेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. संजय अनंत विषय:
वैश्विक भाषिक संदर्भ व अनुवाद
पर अपना शोध व्याख्यान , इस विद्वत जनों की सभा में प्रस्तुत करेंगे
वैश्विक साहित्य में डॉ संजय अनंत का महत्वपूर्ण योगदान है, आप ने मॉरिशस, सूरीनाम , न्यूजीलैंड , ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, घाना यू ए ई सहित विश्व के विभिन्न देशों में बसे प्रवासी व भारत वंशियों द्वारा लिखे काव्य पर वृहत समीक्षा व शोध किया है । इस विषय पर आप की पुस्तक “समीक्षा के दर्पण में प्रवासी काव्य” प्रकाशित हुई है।
अब तक सौ से अधिक साहित्यिक कृतियों की समीक्षा करने का गौरव उन्हें प्राप्त है।
डॉ संजय अनंत , द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट है ,आप द्विभाषी हिन्दी पत्रिका “सिने संवाद” के को एडिटर है

यह सम्मान संजय जी को हरियाणा साहित्य संस्कृति अकादमी व प्रेरणा शोध संस्थान द्वारा संयुक्त प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आगामी 7 सितंबर को प्रदान किया जाएगा।
आई एम ए के नेशनल कॉन्सिल के सदस्य डॉ अविजित रायजादा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संजय जी अपनी प्रतिभा से बिलासपुर को अनेक बार गौरवान्वित कर चुके है । वरिष्ठ कवि, भाषाविद व एस ई सी एल भटगांव के महाप्रबंधक ( पूर्व) इंजिनियर अशोक शर्मा जी के अनुसार संजय जी छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय पहचान है , पूर्व छात्रनेता व उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के निकट सहयोगी संजय रजक जी ने डॉ. संजय को बधाई देते हुए इसे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण बताया है
गर्ल्स कॉलेज बिलासपुर की पूर्व प्राचार्या डॉ भारती भट्टाचार्य, प्रफुल्ल सिन्हा, सहित नगर के गणमान्य जनों संजय जी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है