नदी किनारे बोरे में मिली थी युवती की लाश, टैटू से हुई पहचान;…- भारत संपर्क

0
नदी किनारे बोरे में मिली थी युवती की लाश, टैटू से हुई पहचान;…- भारत संपर्क

बिलासपुर/बलौदाबाजार, 26 अगस्त 2025। पचपेड़ी क्षेत्र के शिवटिकरी स्थित शिवनाथ नदी किनारे रविवार दोपहर एक बोरे में बंधा हुआ महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बोरा खोलने पर अंदर से 22 वर्षीय महिला की लाश बरामद हुई, जिसके हाथ-पैर लोहे के तार से बाँधकर उस पर पत्थर बांधे गए थे। प्राथमिक आशंका है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंका गया।

डीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि मौके से बोरा, लोहे का तार और पत्थरों के टुकड़े जब्त किए गए हैं। महिला की पहचान उसके टैटू से हुई—दाहिने हाथ पर त्रिशूल में ‘महादेव’ और बाएं हाथ पर इंग्लिश ग्राफिक स्टाइल में बने टैटू से उसकी पहचान संगीता केंवट (22), पत्नी संजू केंवट, निवासी धुर्राभाठा, जिला बलौदाबाजार के रूप में हुई है।

मामला क्या है

परिजनों के मुताबिक संगीता पिछले चार दिनों से लापता थी।

भाटापारा ग्रामीण थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

शव पचपेड़ी थाना क्षेत्र (जिला बिलासपुर) में मिला। स्थल निरीक्षण के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पति पर शक, तलाश तेज

प्रारंभिक जांच में संगीता के पति संजू केंवट पर संदेह गहराया है। पुलिस के अनुसार घटना सामने आने के बाद से वह फरार है। उसकी तलाश में विशेष टीम लगाई गई है। डीएसपी मोहले ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर आगे की धाराएं तय की जाएंगी। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की डायरी भाटापारा पुलिस को अग्रेषित की जाएगी, क्योंकि गुमशुदगी वहीं दर्ज है।

मौके से मिले सुराग

बोरा, लोहे का तार और बाँधे गए पत्थरों के टुकड़े जब्त।

आसपास के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाले जा रहे हैं।

नदी किनारे और संभावित फेंकने के रूट पर छानबीन जारी।

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने शिवनाथ नदी किनारे रविवार से पहले-बाद किसी संदिग्ध गतिविधि को देखा हो या संजू केंवट के संबंध में कोई जानकारी हो, तो नजदीकी थाने या डायल-112 पर सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क| महिलाओं ने करू भात खाकर रखा तीज व्रत, पति की दीर्घायु के लिए…- भारत संपर्क| श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिवस शिव-सती चरित्र का सुनाया गया…- भारत संपर्क| Viral: 5 घंटे का काम, मन हो तो 7 घंटे… ऐसे बॉस को पाने के लिए लोग पूछ रहे- कौन से…