हाथियों ने धान व मक्का की रौंदी फसल, ग्रामीणों की मेहनत पर…- भारत संपर्क

0

हाथियों ने धान व मक्का की रौंदी फसल, ग्रामीणों की मेहनत पर फिरा पानी

कोरबा। कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। डिविजन के पसान रेंज के जल्के सर्किल में सक्रिय 10 हाथियों का दल अब केंदई रेंज अंतर्गत सिरमिना सर्किल के दर्रीपारा गांव पहुंच गया है। हाथियों के दल को सुबह यहां के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। दर्रीपारा पहुंचने से पहले पसान रेंज के माझापारा में जमकर उत्पात मचाया और यहां ग्रामीणों के खेतों में लगे धान व मक्का के फसल को रौंदकर मटियामेट कर दिया। हाथियों का दल यहां तडके तक उत्पात मचाता रहा और सुबह होने से पहले खेतों से निकलकर जंगल पहुंचा। जंगल ही जंगल होते हुए केंदई रेंज की सीमा में प्रवेश करने के साथ दर्रीपारा में डेरा डाल दिया। हाथियों के साल्हीपहाड़ की ओर आगे बढने तथा वहां पहले से मौजूद 44 हाथियों के दल में शामिल होने की संभावना है। तीन दिनों पूर्व साल्हीपहाड़ में एक साथ विचरण कर रहे थे जिसमें से 10 हाथियों का झुंड अलग होकर पसान रेंज पहुंच गया था और वहां लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहा था, जिससे ग्रामीण परेशान थे। बड़ी संख्या में हाथियों के सिरमिना सर्किल में विचरण करने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। हालांकि वन विभाग की टीम इन पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE: सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां दुरस्त करने के लिए लागू…| मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO