एक महीने के भीतर तीसरी बार हुआ चयन ट्रायल, सीएससीएस के…- भारत संपर्क

0

एक महीने के भीतर तीसरी बार हुआ चयन ट्रायल, सीएससीएस के ऑब्जर्वर भी रहे मौजूद

कोरबा। जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें पहचानने का ट्रायल चल रहा है। एक महीने के भीतर तीसरी बार कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन केडीसीए ने खिलाडिय़ों के चयन के लिए ट्रायल्स का आयोजन किया। सोमवार को अंडर 14 कैटेगरी में बल्क क्रिकेट खिलाडिय़ों के चयन के लिए ट्रायल्स रखा गया। इस चयन कैंप का आयोजन एसईसीएल के सेंट्रल स्टेडियम में किया गया। इसके पहले 28 जुलाई और अगस्त के पहले सप्ताह में कोरबा जिला क्रिकेट संघ की तरफ से आयोजन किया गया। पिछली बार बिना अनुमति के ट्रायल्स के आयोजन का मामला सामने आया था। तब क्रिकेट संघ ने अनुमति प्राप्त होने की बात कही, लेकिन आदेश नहीं दिखाया। जिसके बाद सोमवार 25 अगस्त को एक बार फिर ट्रायल्स का आयोजन किया गया। इस बार छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के ऑब्जर्वर भूपेंद्र पांडे की मौजूदगी में ट्रायल्स का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 60 खिलाड़ी शामिल हुए। साल में किसी एक कैटेगरी के लिए केवल एक बार ही ट्रायल्स का आयोजन किया जाना चाहिए। तीसरी बार ट्रायल्स के आयोजन से जिला क्रिकेट संघ की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठा है। अंडर 14 ट्रायल्स में इस बार खिलाडिय़ों की संख्या ज्यादा रही। यह सब जिले में क्रिकेट को लेकर जागरुकता का नतीजा था। जिले के हर क्षेत्र से खिलाड़ी ट्रायल्स में हिस्सा लेने स्टेडियम पहुंचे हुए थे। सोमवार को जिले के खिलाड़ी ट्रायल्स में शामिल हुए जिन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बतौर सिलेक्टर वरिष्ठ खेल शिक्षक विशाल दुबे मौजूद थे। ट्रायल्स में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही 30 संभावितों का चयन किया जाएगा और इन 30 में से अंतिम 15 की टीम बनेगी। जो की सितंबर में होने वाली टूर्नामेंट में जिले की अगुवाई करेगी। बार-बार ट्रायल्स के आयोजन के प्रश्न पर बताया गया कि ट्रायल्स का आयोजन एक ही बार होता है। पिछली बार ट्रायल्स था, अब सिलेक्शन कर रहे हैं। सीएससीएस के ऑब्जर्वर भी आए हुए थे। कई बार ट्रायल्स आयोजित करना पड़ता है। नियमों के अनुसार ट्रायल्स का आयोजन किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भागलपुर का जर्जर बाईपास, रोड सेफ्टी के नाम पर रोज 7 लाख की वसूली; फिर भी…| PM मोदी की इस योजना से होगा रेहरी-पटरी वालों का कल्याण, अब…- भारत संपर्क| ऑफिस में लेकर जाएं मखाना से बने ये टेस्टी स्नैक्स, जानें रेसिपी| 13 दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं, एसएसपी के आदेश की भी अनदेखी,…- भारत संपर्क| *सरोकार:– बीमारी से जीवन फंसी संकट में, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सहायता…- भारत संपर्क