पुरानी पेंशन, संविदा नियमितीकरण की मांग नहीं हुई पूरी, बिजली…- भारत संपर्क

0

पुरानी पेंशन, संविदा नियमितीकरण की मांग नहीं हुई पूरी, बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ ने पुन: किया आंदोलन का आगाज

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने पुन: आंदोलन का आगाज कर दिया है। वादाखिलाफी और बिजली कर्मियों के पुरानी पेंशन योजना, संविदाकर्मियों के नियमितिकरण सहित विभिन्न मांगों व समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने के विरोध में पॉवर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
संघ के द्वारा प्रबंधन को प्रेषित आंदोलन की सूचना पत्र में कहा गया है कि संघ के द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाली, संविदाकर्मियों के नियमितीकरण, तकनीकी भत्ता संघ सहित विभिन्न ज्वलंत समस्याओं व मांगों को लेकर पत्र दिया गया। जिन पर प्रबंधन के साथ कई बार द्विपक्षीय बैठकें हुई, लेकिन आश्वासन के अनुरूप अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया गया। कर्मचारियों में व्याप्त असंतोष और कंपनी प्रबंधन के वादाखिलाफी के विरोध में महासंघ के द्वारा फिर एक बार सडक़ पर उतरकर जोरदार आंदोलन का आगाज कर दिया गया है। जिसके तहत आंदोलन के पहले चरण में आगामी 29 अगस्त को पूरे प्रदेश के सभी जिला व क्षेत्रीय मुख्यालयों मेंआमसभा व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। फिर रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। महासंघ के महामंत्री नवरतन बरेठ ने बताया कि आगामी 29 अगस्त के प्रथम चरण के आंदोलन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पूरे प्रदेश के सभी 33 जिलों में पदाधिकारियों को अलग-अलग जिलों में जिम्मेदारी दी गई है तथा वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कोरबा में अखिल भारतीय मंत्री व विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल व महामंत्री नवरतन बरेठ रायगढ़ में शामिल होंगे। सभी जगह जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा एवं ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद रायपुर मुख्यालय में रैली व घेराव की रणनीति बनाई जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में कुत्ते को घुमाने को लेकर हुए विवाद,  युवक की टांगी मारकर हत्या, 3 आरोपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Sunny Sanskari Ti Tulsi Kumari: रणवीर सिंह की धोती में…फुल एंटरटेनिंग है 52… – भारत संपर्क| रुपए लेकर कोचिया को छोड़ने का आरोप, कथित तौर पर जब्त शराब…- भारत संपर्क| UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों…| आर-पार के मूड में व्लादिमीर पुतिन, रूस ने यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन का दफ्तर उड़ाया – भारत संपर्क