हादसे में बाइक सवार दंपति घायल- भारत संपर्क
हादसे में बाइक सवार दंपति घायल
कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में दंपति घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। परसाभाठा निवासी हेमराज सत्केल अपनी पत्नी के साथ बाइक क्रमांक सीजी 12 एएस 4811 पर सवार होकर समधि से मुलाकात करने बालको अस्पताल जा रहे थे। बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास पहुंचे थे। इस बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दिया। बाइक सवार दंपति सडक़ पर गिर गए। दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का अपराध दर्ज किया है।