आर-पार के मूड में व्लादिमीर पुतिन, रूस ने यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन का दफ्तर उड़ाया – भारत संपर्क

0
आर-पार के मूड में व्लादिमीर पुतिन, रूस ने यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन का दफ्तर उड़ाया – भारत संपर्क
आर-पार के मूड में व्लादिमीर पुतिन, रूस ने यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन का दफ्तर उड़ाया

रूस का ब्रिटिश काउंसिल और ईयू दफ्तर पर अटैक

यूक्रेन जंग में अब व्लादिमीर पुतिन आर या पार के मूड में हैं. शुक्रवार (29 अगस्त) को इसी के तहत रूसी सेना ने कीव स्थित यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन के दफ्तर पर अटैक किया. इस अटैक में ब्रिटिश काउंसिल और ईयू का दफ्तर पूरी तरह बर्बाद हो गया. 3 साल के जंग में यह पहली बार है, जब ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के दफ्तर पर रूस ने अटैक किया है.

डेली मेल के मुताबिक पुतिन ने युद्ध में सीधे तौर पर अब यूरोपीयन यूनियन और ब्रिटेन को घसीट लिया है. पुतिन ने दोनों के दफ्तर पर अटैक कर बता दिया है कि युद्ध विराम के समझौते पर वे झुकने वाले नहीं हैं.

डार के बयान के तुरंत बाद अटैक

गुरुवार (28 अगस्त) को यूरोपीय यूनियन (EU) के प्रमुख उर्सूला बेन डार ने एक बयान दिया. डार ने कहा कि पुतिन को शांति समझौते के टेबल पर आना ही होगा. पुतिन के पास और कोई ऑप्शन नहीं है.

रूस ने इसके तुरंत बाद यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित यूरोपीय यूनियन और ब्रिटिश काउंसिल के ऑफिस पर अटैक कर दिया. इस अटैक में दोनों का दफ्तर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.

कहा जा रहा है कि ब्रिटिश काउंसिल और यूरोपीय यूनियन के दफ्तर पर अटैक से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी नाराज चल रहे हैं. अटैक के तुरंत बाद ब्रिटेन ने लंदन स्थित रूसी दूतावास के अधिकारियों को तलब किया है.

सवाल- अटैक के बाद अब आगे क्या?

ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन पर अटैक करके पुतिन ने अपना इरादा जाहिर कर दिया है. अब आगे का रास्ता ब्रिटेन और यूरोप को तय करना है. यूरोपीय देश अमेरिका के फैसले पर नजर गड़ाए हुए है.

डोनाल्ड ट्रंप शांति समझौते को लीड कर रहे हैं. पुतिन से उनकी मुलाकात भी हो चुकी है. ट्रंप की कोशिश जल्द ही पुतिन और जेलेंस्की को एक साथ मिलवाने की है. ऐसे में रूस का यह अटैक ट्रंप के प्रयासों पर भी झटका है.

ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन अभी इस पूरे मसले पर सिर्फ वेट एंड वॉच की स्थिति में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NGT ने कंपनी पर लगाया था 18 करोड़ रुपए का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने किया र… – भारत संपर्क| बिहार में बनेंगे 3 नये फाइव स्टार होटल, पटना में राज्य सरकार और कुमार…| जिले में डीएपी खाद, यूरिया की नहीं हो रही पर्याप्त आपूर्ति,…- भारत संपर्क| शिक्षण सेवा में बने रहने या प्रमोशन के लिए TET अनिवार्य… सुप्रीम कोर्ट ने…| सदभावना कवि सम्मेलन का सफल आयोजन, तू समाती नहीं लेखनी में…- भारत संपर्क