कोरबा-चांपा हाइवे के टोल प्लाजा का बुरा हाल, कर्मचारी खुद…- भारत संपर्क
कोरबा-चांपा हाइवे के टोल प्लाजा का बुरा हाल, कर्मचारी खुद बैरियर उठा वाहनों को करा रहे पार, अधिकांश दिन फास्टैग के बाद भी वाहनों का लगता है लंबा जाम, वाहन चालक हो रहे परेशान
कोरबा। कोरबा-चांपा फोरलेन पर जमनीपाली टोल नाके पर वाहन चालकों का समय बर्बाद हो रहा है। लाइन में आए दिन खराबी आने की वजह से फास्टैग के बाद भी चाल धीमी हो रही है। इसलिए वाहनों की टोल नाके पर कतारें लग रही है। तुरंत निकलने के बजाय 25 से 30 मिनट तक रूकना पड़ रहा है। सेंसर व तकनीकी खराबी होने की वजह से यहां कई बार मशीन से बेरियर उठाने में दिक्कत आ रही है। परिणामस्वरूप टोल प्लाजा के कर्मचारी खुद हाथों से बेरियर से नाका उठाकर वाहनों को पार कराते हैं। साथ ही मेनुअल वाहनों के फास्टैग को स्कैन किया जा रहा है।
शुरूआत में ही कोरबा-चांपा नेशनल हाइवे रोड में टोल प्लाजा में चार पहिया वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग कोरबा-चांपा में जमनीपाली में बगैर रुकावट सफर के लिए 1 अगस्त से फास्टैग शुरू किया गया। ताकि टोल नाकों से गुजरने के दौरान टैक्स भुगतान करने में बर्बाद होने वाला समय बचाया जा सके, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 80, चांपा से बिलासपुर फोरलेन पर जमनीपाली स्थित टोल नाके पर फास्टैग से मुसाफिरों को खास फायदा नहीं मिल रहा। यहां वाहनों पर फास्टैग होने के बाद भी उन्हें कतार में लगना पड़ रहा है, साथ ही सेंसर व तकनीकी खराबी होने से लेन पर फास्टैग को स्कैन नहीं हो रहा है। कर्मचारी खुद मशीन से स्कैन कर रहे है। इससे 5 से 10 मिनट लग रहा है। कई बार तकनीकी समस्या के कारण समय ज्यादा भी लग रहा है। कल दोपहर करीब 1 बजे टोल नाके पर कोरबा और चांपा की ओर से आने वाले वाहनों की कतार लगी हुई थी। टोल नाका का कर्मचारी ही बैरियर को खुद से हाथ से उठाकर वाहनों को पार करा रहा था। साथ ही हाथ से कर्मचारी द्वारा हाथ से स्कैन किया जा रहा था। इसके बाद वाहन चालक निकल पा रहे थे। ऐसा सभी वाहनों के साथ किया जा रहा था। ऐसे में एक गाड़ी का फास्टैग स्कैन करने व बैरियर खुद से खोलकर निकालने में 7 से 8 मिनट का समय लग रहा था। ऐसे में चालकों को बेवजह वहां रुकना पड़ रहा है।