त्योहारों में यातायात व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर- भारत संपर्क

0

त्योहारों में यातायात व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर

कोरबा। गणेश उत्सव और दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्वों के मद्देनजर यातायात पुलिस ने जिले के व्यस्ततम मार्गों का निरीक्षण किया। इस बीच दुकानदारों, पूजा पंडाल समितियों व राहगीरों को समझाइश दी गई कि ऐसा कोई काम न करें जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो। अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। यातायात पुलिस ने हाईवे और शहर के व्यस्त इलाकों का जायजा लिया। यातायात पुलिस ने शहर में स्थापित होने वाले गणेश उत्सव समितियों से भी सहयोग की अपील की है कि वे टेंट और पंडाल इस तरह लगाएं जिससे सड$क पर आवागमन बाधित न हो। साथ ही जुलूस के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति अपने वालंटियर्स तैनात करें, ताकि पीछे चल रहे वाहनों को परेशानी न हो और इमरजेंसी सेवाओं में रुकावट न आए। दुकानदारों, फेरीवालों और फुटकर व्यापारियों से भी सहयोग का अनुरोध किया गया है।
बॉक्स
नियमों का करें पालन
0 त्योहार में वाहन चालकों के लिए जरूरी नियम
0 शराब पीकर वाहन न चलाएं।
0 हेलमेट और सीट बेल्ट लगाएं।
0 तेज रफ्तार व रॉन्ग साइड ड्राइविंग से बचें।
0 दोपहिया पर तीन सवारी और मालवाहक में सवारी न बैठाएं।
0 पुलिस द्वारा दिए दिशा निर्देश का पालन करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बादल फटने जैसी आवाज, फिर छत उपर गिरी… लखनऊ ब्लास्ट में बचे शख्स ने सुनाई … – भारत संपर्क| Bihar: आधी रात के वक्त घर में घुसे 3 बदमाश, सोते हुए 2 बहनों का गला रेता……| कबाड़ बेचने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, 348 Kg वजन उठाकर जीता गोल्ड मेडल – भारत संपर्क| दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिनपिंग बोले- भारत-चीन रिश्तों में रणनीतिक सोच जरूरी, ट्रंप की नीतियों पर निशाना साधा – भारत संपर्क