तीन चोर गिरफ्तार, पंप के चोरी गए केबल तार बरामद — भारत संपर्क

0
तीन चोर गिरफ्तार, पंप के चोरी गए केबल तार बरामद — भारत संपर्क






बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से खेतों में लगे पंप से चोरी किए गए 330 फीट केबल तार बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त को ग्राम मानिक चौरी, ग्राम रैल्हा और ग्राम कुकुर्दीकेरा के किसानों ने पचपेड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने उनके खेत में लगे पंप से केबल तार चोरी कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी पचपेड़ी ने विशेष टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर रैल्हा गांव के तीन युवकों –

  1. मनीष पटेल पिता धनीराम पटेल (22 वर्ष)
  2. सोहराब कुर्रे पिता अवधराम (19 वर्ष)
  3. रिमून घृत लहरे पिता व्यास नारायण (21 वर्ष)
    को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए केबल तार जब्त कर उन्हें 29 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पचपेड़ी पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और चोरी की घटनाओं पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें| Zimbabwe vs Sri Lanka, 1st ODI: W,W,W… मधुशंका ने हैट्रिक लेकर जिम्बाब्वे… – भारत संपर्क