पिकनिक और सामूहिक भोज पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए…- भारत संपर्क

0
पिकनिक और सामूहिक भोज पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए…- भारत संपर्क

बिलासपुर।
बरसात के मौसम में पिकनिक, सामूहिक भोज और प्राकृतिक स्थलों पर घूमने जाने वालों की भीड़ को देखते हुए बिलासपुर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने साफ कहा है कि लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, शराब या नशे की हालत में गाड़ी चलाने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बरसात में बढ़ जाता है खतरा

यातायात पुलिस ने बताया कि बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में लोग शहर और आसपास के प्राकृतिक व धार्मिक स्थलों जैसे कोरी डेम, औरा पानी झील (कोटा), नेचर कैंप (सीपत), बोइरपड़ाव झरना, खूंटाघाट डेम (रतनपुर), दलहन पहाड़, मरिमाई भनवार, बेलगहना, खोन्दरी, खोंगसरा, धरमपानी, महामाया मंदिर (रतनपुर), मल्हार (मस्तूरी), तालागांव (बिल्हा), मत्कुद्वीप, बेलपान (तखतपुर) आदि जगहों पर पिकनिक और दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
ऐसे में कई बार वाहन चालक नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं, तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाते हैं और थकान या अनिद्रा के बावजूद गाड़ी चलाते हैं। इस वजह से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

पुलिस की हिदायतें

यातायात पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि-

नशे या शराब के सेवन के बाद वाहन न चलाएं।

यात्रा के दौरान साउंड सिस्टम को तेज आवाज में न बजाएं।

नींद, थकान या रातभर जागने के बाद गाड़ी चलाने से बचें।

बिना प्रोफेशनल ड्राइवर के जल्दबाजी में वाहन न चलवाएं।

बाइक पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।

वाहन में उसकी क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं।

मालवाहक वाहनों में सवारी न करें।

लगातार अभियान और कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान, चेकिंग ड्राइव और सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। यातायात नियम तोड़ने वालों पर नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारी बताते हैं कि पिकनिक और पर्यटन स्थलों पर अक्सर सामूहिक भोज या आनंद के दौरान समूह में वाहन चलते हैं। ऐसे में यदि चालक नशे में हो या लापरवाही करे तो एक साथ कई लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है।

यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि बरसात के मौसम में पिकनिक और सामूहिक भोज पर जाते समय लापरवाही न बरतें। नशे में वाहन चलाना न केवल स्वयं के लिए बल्कि पूरे समूह और आम राहगीरों के लिए खतरे का कारण बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें