नशा मुक्ति अभियान के दूसरे दिन वाहन पहुँचा चौक–चौराहों और…- भारत संपर्क



बिलासपुर। ब्रह्माकुमारीज हेमुनगर के तत्वावधान में चल रहे नशा मुक्ति अभियान का आज दूसरा दिन रहा। इस दौरान सुसज्जित वाहन के माध्यम से कुंभकर्ण की आकर्षक झांकी और LED स्क्रीन द्वारा नशे के नुकसान तथा उससे मुक्त होने के उपाय जन-जन तक पहुँचाए गए।
आज यह वाहन बंगाली माध्यमिक एवं उच्चतर विद्यालय, रेलवे इंग्लिश मीडियम नंबर 2 और कलचुरी स्कूल पहुँचा, जहाँ बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी अभियान की सराहना की।
इसी क्रम में हेमुनगर के पार्षद वल्लभ राव जी ने आत्मीय स्वागत किया। साथ ही वाहन जब तोरवा, गुरुनानक और देवरीखुर्द चौक पहुँचा तो बड़ी संख्या में लोगों ने इसे देखा और नशा मुक्ति का आवश्यक संदेश ग्रहण किया।
जे जे हॉस्पिटल के संचालक डॉ. गुप्ता जी ने वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि नशा अनेक परिवारों को उजाड़ रहा है, ऐसे में ब्रह्माकुमारीज की यह पहल अत्यंत सराहनीय है।
वहीं ब्रह्माकुमारीज देवरीखुर्द की संचालिका ने कहा कि विभिन्न प्रकार के नशे के कारण न केवल शरीर बल्कि जीवन, परिवार और संबंध भी नष्ट हो रहे हैं। आज परमपिता शिव स्वयं आकर अपनी शक्ति और शिक्षा से मानवता का उद्धार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से व्यक्ति अपने जीवन के साथ दूसरों का भी जीवन सकारात्मक रूप से परिवर्तित कर सकता है।