डीजे धुमाल पर सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई, वाहन समेत साउंड…- भारत संपर्क

0
डीजे धुमाल पर सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई, वाहन समेत साउंड…- भारत संपर्क






बिलासपुर।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत आदेश-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले एक डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन सहित डीजे साउंड सिस्टम जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त की रात करीब 10:10 बजे मगरपारा चौक सिविल लाइन क्षेत्र में सुजल मिरी पिता लक्ष्मी प्रसाद मिरी (28 वर्ष), निवासी बड़ी बाजार तखतपुर, अपने माजदा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएच 0809 में डीजे साउंड सिस्टम लगाकर तेज ध्वनि में संचालन कर रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि तेज ध्वनि में डीजे बजाने से आमजन को परेशानी हो रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वाहन व साउंड सिस्टम को जप्त कर लिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: चलती बाइक में बंदे ने बोतल से डाला पेट्रोल, फिर दिखाया ऐसा स्टंट……| *बगीचा बीईओ की पहल : चार शिक्षकों को सामूहिक विदाई, सेवानिवृत्ति के साथ ही…- भारत संपर्क| विघ्नहर्ता उत्सव समिति पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के द्वारा…- भारत संपर्क| डील, डिप्लोमेसी और डिसीजन… SCO समिट के मंच पर मिलेंगे मोदी-जिनपिंग और पुतिन – भारत संपर्क| ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का होगा शुभारंभ — भारत संपर्क